Jharkhand : देवघर पुलिस ने सांसद डॉ निशिकांत दुबे, भाजपा सांसद निशिकांत दुबे समेत 9 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करायी है. इन लोगों पर वायुयान सुरक्षा मानक के उल्लंघन का आरोप है. डीएसपी ने आवेदन में कहा है कि एयरपोर्ट के संचालन के सुरक्षा मानकों का उक्त लोगों ने उल्लंघन करते हुए एटीसी में प्रवेश किया
दिल्ली जाते समय 4 ATC क्लीयर होती हैं: दुबे
बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने आजतक से बात करते हुए कहा था कि अगर एटीसी क्लीयर नहीं होती तो पायलट का लाइसेंस कैंसिल हो जाता. उन्होंने बताया कि उड़ान भरने के लिए केवल एक एटीसी नहीं लेनी होती है. दिल्ली तक जाने के लिए चार एटीसी क्लीयर होती हैं तो क्या सभी एटीसी झूठ बोल रही हैं. वहीं नाइट लैंडिंग के सवाल पर कहा कि देवघर में शाम 6.06 बजे सनसेट हुआ था और हमारा प्लेन 6.17 बजे उड़ा था.
Manoj Tiwari ने झारखंड सरकार पर लगाए आरोप
Manoj Tiwari ने कहा कि झारखंड सरकार की यह बौखलाहट है, वो नहीं चाहते थे कि हम अंकिता के घर नहीं जाएँ , वो नहीं चाहते कि देवघर एयरपोर्ट सुचारू रूप से चले. एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के मालिक और देवघर एयरपोर्ट के डायरेक्टर के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज करा दी.
निशिकांत बोले- इंसाफ़ की लड़ाई बंद नहीं होगी
बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने ट्वीट करते हुए कहा कि मुद्दा अंकिता की निर्मम हत्या है. उन्होंने कहा कि हम लोग पीड़िता के परिवार से मिलने क्या गए सीएम हेमंत सोरेन इतना बौखला गए कि पूरा पेड सिस्टम और अधिकारी गाली देने लगे. उन्होंने कहा कि अंकिता और झारखंड के इस्लामीकरण से त्रस्त परिवार के इंसाफ़ की लड़ाई इस मुक़दमे से बंद नहीं होगी.
सरकार ने डीसी को क्यों नहीं हटाया?- निशिकांत
इसके बाद फिर निशिकांत दुबे ने एक और ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने बताया कि चुनाव आयोग ने मेरे खिलाफ झूठे मुकदमे लगाने वाले देवघर के डीसी को हटाने का आदेश दिया था. यह आदेश आज से 5 दिन पहले दिया गया था, इसके बदले में जबरदस्ती केस किया गया. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंतजी का चूल हिलेगा.