सार
Trains Cancelled: रांची रेलमंडल से खुलने और गुजरने वाली 25 से ज्यादा ट्रेनें अब तक रद्द की जा चुकी हैं. रविवार को 11 ट्रेनें रद्द की गई हैं. कई ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन किए जाने की भी सूचना है जबकि कई ट्रेनों का आंशिक समापन किया गया है.
Agneepath Scheme Protest : केंद्र सरकार की ‘अग्निपथ योजना’ को लेकर छात्रों के आंदोलन को देखते हुए दक्षिण पूर्व रेलवे के तहत रांची, टाटानगर समेत अन्य क्षेत्रों से गुजरने वाली कई ट्रेनों का परिचालन रद्द किया है. रविवार को रांची रेल डिविजन में आने-जानेवाली 19 ट्रेनें रद्द कर दी गयीं. वहीं रांची रेल डिविजन के प्रमुख स्टेशनों रांची, हटिया, नामकुम और मुरी में आरपीएफ के अतिरिक्त जवानों की तैनाती की गयी है. रांची स्टेशन के मुख्य द्वार पर टिकट दिखानेवालों को ही प्रवेश की अनुमति दी गयी. वहीं, बैगेज स्कैनर की जांच के बाद ही उन्हें प्लेटफार्म में प्रवेश करने दिया गया. स्टेशन के प्लेटफार्म पर बिना वर्दी के जवानों की तैनाती की गयी है.
रद्द की गई ट्रेनों की लिस्ट..
पूर्व मध्य रेलवे एवं पूर्व रेलवे पर छात्र आंदोलन को देखते हुए रांची रेल मंडल से परिचालित कई ट्रेनें रद्द रहेंगी.
– ट्रेन (संख्या 13403) रांची- भागलपुर एक्सप्रेस ट्रेन रांची से रद्द
– ट्रेन (संख्या 18624) हटिया- इस्लामपुर एक्सप्रेस ट्रेन हटिया से रद्द
– ट्रेन (संख्या 18622) हटिया- पटना एक्सप्रेस ट्रेन हटिया से रद्द
– ट्रेन (संख्या 28181) टाटानगर- कटिहार एक्सप्रेस ट्रेन टाटानगर से रद्द
– ट्रेन (संख्या 18604) गोड्डा- रांची एक्सप्रेस ट्रेन गोड्डा से रद्द
– ट्रेन (संख्या 15049) कोलकाता-गोरखपुर पूर्वांचल एक्सप्रेस ट्रेन रद्द
– ट्रेन (संख्या 15027) हटिया- गोरखपुर मौर्य एक्सप्रेस ट्रेन हटिया से रद्द
– ट्रेन (संख्या 17006) रक्सौल- हैदराबाद एक्सप्रेस ट्रेन रक्सौल से रद्द
– ट्रेन (संख्या 13319) दुमका-रांची एक्सप्रेस ट्रेन दुमका से रद्द
– ट्रेन (संख्या 15027) हटिया- गोरखपुर मौर्य एक्सप्रेस ट्रेन हटिया से रद्द
– ट्रेन (संख्या 18631) रांची-हटिया एक्सप्रेस ट्रेन रांची से 19 जून को रद्द और ट्रेन (संख्या 18632) चोपन – रांची एक्सप्रेस ट्रेन 20 जून को चोपन से रद्द रहेगी
ट्रेन के प्रस्थान समय में परिवर्तन
* ट्रेन संख्या 12817 हटिया-आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस ट्रेन यात्रा प्रारंभ 19 जून के प्रस्थान समय में परिवर्तन किया गया है. यह ट्रेन अपने निर्धारित समय 14:35 बजे के स्थान पर 1 घंटे विलंब से अर्थात 15:35 बजे हटिया से प्रस्थान करेगी.
छात्र आंदोलन के कारण फंसे यात्रियों की सुविधा के लिए स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जा रहा है. 19 जून को धनबाद से दो स्पेशल ट्रेनों का एक तरफा परिचालन किया जाएगा.
* ट्रेन नं 08623 धनबाद-हटिया ( एक तरफा) स्पेशल ट्रेन 19 जून को धनबाद से प्रस्थान करेगी.
* ट्रेन नं 08420 धनबाद-पुरी ( एक तरफा) स्पेशल ट्रेन 19 जून को धनबाद से प्रस्थान करेगी.