नोएडा की सदरपुर कॉलोनी स्थित एक कोठी मालिक ने टाइल्स लगवा कर मजदूर की करीब ढाई लाख रुपये की बकाया मजदूरी नहीं दी तो मजदूर ने चुपके से उसकी मर्सिडीज कार पर सोमवार दोपहर को पेट्रोल छिड़कर आग लगा दी। इसके बाद मजदूर फरार हो गया, लेकिन मजदूर की यह करतूत वहां लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पुलिस कार मालिक की शिकायत पर आरोपी मजदूर को हिरासत में ले लिया है, जो कि बिहार से मजदूरी करने नोएडा आया था। फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ में जुटी है।
नोएडा पुलिस के मुताबिक, सदरपुर कॉलोनी के रहने वाले आयुष चौहान ने तहरीर देकर बताया कि 11 सितंबर की दोपहर उनकी मर्सिडीज कार घर के बाहर खड़ी थी। इसी दौरान एक बाइक सवार आया और मर्सिडीज से कुछ आगे रुका। इसके बाद उसने एक बोतल निकाली और पूरी कार पर पेट्रोल छिड़क दिया। इसके बाद माचिस की तिली से उसने कार में आग लगा दी। आग लगते ही वह फरार हो गया। हालांकि थोड़ी देर बाद आग अपने आप बुझ गई। यह पूरी घटना वहां लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है।
दो लाख रुपए का नहीं किया भुगतान
मर्सिडीज मालिक ने कुछ दिन पहले घर में टाइल्स लगवाने का काम किया था। 3 से 4 महीने से कार मालिक मजदूर के पैसों का भुगतान नहीं कर रहा था। इससे गुस्साए वेंडर ने इस वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस ने बताया, “करीब दो लाख रुपए का भुगतान होना है।”
मर्सिडीज मालिक ने घर में लगवाए थे 5 लाख के टाइल्स
ACP रजनीश वर्मा ने बताया, “कार मालिक आयुष चौहान ने करीब 5 लाख रुपए का टाइल्स घर में लगवाया था। आयुष चौहान ने शिकायती पत्र में बताया कि पूरा पेमेंट कर दिया, लेकिन वेंडर और पैसे मांग रहा था। वेंडर का कहना है कि 5 लाख में ढाई लाख रुपए का ही भुगतान किया गया है। इससे कुछ ज्यादा का टाइल्स लगाया था। 2,68,000 का भुगतान अभी बचा है।”