सार
जाने माने बॉलीवुड एक्टर मिथिलेश चतुर्वेदी का दिल की बीमारी के चलते निधन हो गया है। खबरों के मुताबिक उन्होंने 03 अगस्त की शाम को लखनऊ में अंतिम सांस ली।
Mithilesh Chaturvedi Passes Away: फिल्म और टीवी के पॉपुलर एक्टर मिथिलेश चतुर्वेदी का निधन हो गया है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मिथिलेश ने 3 अगस्त की शाम लखनऊ में अंतिम सांस ली। वे हार्ट संबंधी समस्याओं से जूझ रहे थे। खबरों के मुताबिक, मिथिलेश चतुर्वेदी को कुछ दिन पहले ही हार्ट अटैक आया था, जिसके बाद वह अपने होमटाउन लखनऊ शिफ्ट हो गए थे।
मिथिलेश का करियर
मिथिलेश चतुर्वेदी ने अपना बॉलीवुड डेब्यू 1997 में आई भाई भाई से किया था। इसके बाद उन्होंने सत्ता, ताल, फिजा, रोड, कोई मिल गया, गांधी माय फादर और बंटी बबली जैसी फिल्मों में काम किया था। उन्होंने 2020 में आई सीरीज स्कैम 1992 से अपना डिजिटल डेब्यू किया था। फिलहाल मिथिलेश बांछड़ा फिल्म पर काम कर रहे थे। इसके अलावा वह थिएटर में भी काफी एक्टिव थे। उन्होंने प्रेम तिवारी, बंसी कौल, दीना नाथ, उर्मिल थपलियाल और अनुपम खेर के डायरेक्ट किए हुए नाटकों में काम किया था।
इस वेब सीरीज में आने वाले थे नजर!
रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्हें एक वेब सीरिज में ‘टल्ली जोड़ी’ मिली थी जिसमें उनके साथ मानिनी दे नजर आतीं। पिछले साल उनकी इनकी वेबसीरीज को लेकर खबरें आईं थीं, हालांकि इसके बारे मे अधिक जानकारी सामने नहीं आई।