सार
पुलिस के अनुसार तिर्तोल के विधायक पर जगतसिंहपुर सदर थाने में एक महिला की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया गया है।
Biju Janata Dal MLA Bijay Shankar Das: ओडिशा की सत्ताधारी पार्टी बीजू जनता दल से तिरतोल विधानसभा क्षेत्र के विधायक बिजय शंकर दास अपनी शादी में ही पहुंचना भूल गए। जब उनकी गर्लफ्रेंड ने इसकी शिकायत की तो वह बोले मुझे किसी ने बुलाया ही नहीं। गर्लफ्रेंड की शिकायत पर विधायक के खिलाफ केस दर्ज हुआ है।
क्या बोले विधायक
विधायक बिजय शंकर दास ने कहा है कि किसी ने मुझे बताया ही नहीं कि आज शादी की तारीख थी. विधायक बिजय शंकर दास ने कहा है कि उन्होंने शादी से मना नहीं किया. बिजय शंकर ने ये भी कहा कि वो महिला से शादी करेंगे.
पीड़ित महिला क्या बोलीं
महिला ने शिकायत में कहा है कि उन्होंने और विधायक ने 17 मई को विवाह पंजीयक के कार्यालय में आवेदन किया था. महिला अपने परिवार के साथ निर्धारित समय के बाद शुक्रवार को शादी के लिए पहुंच गई, लेकिन विधायक बिजय शंकर दास नहीं आए. महिला का कहना है कि विधायक ने उनका फोन ही उठाना बंद कर दिया था, इसलिए मजबूरी में उसे पुलिस की शरण लेनी पड़ी.
कौन हैं (Biju Janata Dal MLA Bijay Shankar Das)
बिजय शंकर सत्ताधारी बीजू जनता दल के युवा विधायक हैं. वह छात्र नेता भी हैं. जगतसिंहपुर सदर थाने में उनकी गर्लफ्रेंड ने शिकायत दर्ज करार्इ थी. जगतसिंहपुर सदर थाने में आरोपी विधायक के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की अलग-अलग धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.