Jharkhand : कांग्रेस विधायक डा. इरफान अंसारी ने असदुद्दीन ओवैसी के रांची एयरपोर्ट पर दिए गए बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि ओवैसी ने जिस तरह से मेरे पिताजी को कोट करते हुए कहा है मैं उनको कहना चाहता हूं – हां, झारखंड मेरे बाप की जागीर है, उनके त्याग और अथक प्रयास से झारखंड राज्य बना है। ओवैसी को भाजपा का एजेंट बताते हुए इरफान ने कहा कि बाहर से आकर राज्य में सद्भावना को बिगाड़ने की कोशिश ना करें।
यहां पीड़ित परिवार के लिए घड़ियाली आंसू बहाने से पहले जाकर अपने हैदराबाद को देखें। प्रभावित क्षेत्र में अभी धारा 144 लगा हुआ है, माहौल शांत होते ही मैं उस परिवार से मिलने जाऊंगा। उनको सरकारी सहायता दिलाऊंगा और उनके हक व न्याय के लिए मैंने मुख्यमंत्री से भी बात की है।
ओवैसी अपने हैदराबाद में जाकर गरीब की समस्या को देखें। मैं भी हैदराबाद जाऊंगा और उनकी सच्चाई को वहां की जनता के सामने रखूंगा। बताऊंगा कि किस तरह वह भारत के विभिन्न राज्यों में भाजपा की सरकार बनाने में मदद करते हैं।
आपको बता दें कि पत्रकार ने सवाल पूछा था कि कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी का कहना है कि ओवैसी को झारखंड में बाहर निकलने नहीं देंगे. इस पर ओवैसी ने विधायक इरफान अंसारी के बयान को लेकर अपना गुस्सा जाहिर किया है. ओवैसी ने कहा कि ‘इरफान के बाप का राज्य है क्या हिम्मत है तो मुझे रोक कर दिखाए, उसके बाप का है क्या’. उन्होंने इरफान अंसारी पर गुस्सा करते हुए कहा कि इरफान मंत्री बनने के लिए कभी भी भाजपा में शामिल हो सकते हैं.