विधायक इरफान के पिता फुरकान बोले- 16 लाख रुपये में सरकार नहीं गिरती !

furkan ansari on mla irfan

सार
विधायक इरफान अंसारी के पीता ने दावा किया कि हर साल की तरह इस साल भी यह लोग झारखंड से कोलकाता के बड़ा बाजार खरीदारी करने आए थे. इसलिए कार में वह इतना कैश लेकर गए थे.

Jharkhand : बंगाल के हावड़ा में रानीहाटी मोड़ पर शनिवार की रात करीब 48 लाख रुपये के साथ झारखंड के तीन विधायकों के पकड़े जाने के मामले में गोड्डा के पूर्व कांग्रेस सांसद सह जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी के पिता ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्‍होंने कहा कि पार्टी के जो नेता तीनों विधायकों के निलंबन की बात कर रहे हैं, उन्‍हें पहले तीनों को शोकॉज करना चाहिए था। अगर संतोषजनक जवाब नहीं मिलता तो निलंबन की कार्रवाई की जा सकती थी। वहीं उन्‍होंने कहा कि गाड़ी में महज 48 लाख रुपये मिले, यानी देखें तो औसतन एक विधायक के 16 लाख रुपये। इस रकम में सरकार ना तो गिराई जा सकती है और ना ही खरीदी।

कांग्रेस विरोधी गतिविधियां किसी की बर्दाश्‍त नहीं, फिर चाहे वह उनका बेटा ही क्‍यों ना हो!
मालूम हो कि जामताड़ा के विधायक डाॅक्‍टर इरफान अंसारी के अलावा खिजरी विधायक राजेश कच्छप और कोलेबिरा के कांग्रेस विधायक नमन विक्सल कोंगाड़ी को बंगाल में नोटों को साथ पकड़ा गया। मामले में पार्टी की ओर से तीनों को निलंबित कर दिया गया है। मामले में फुरकान अंसारी ने कहा कि अगर कोई भी विधायक कांग्रेस विरोधी काम करेगा तो उसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, फिर चाहे वह उनका बेटा ही क्यों ना हो। फुरकान ने कहा कि इस पूरे मामले की पारदर्शिता व निष्पक्ष तरीके से जांच होनी चाहिए।

‘कोलकाता के बड़ा बाजार खरीदारी करने आए थे विधायक’
विधायक इरफान अंसारी के भाई ने दावा किया कि हर साल की तरह इस साल भी यह लोग झारखंड से कोलकाता के बड़ा बाजार खरीदारी करने आए थे. इसलिए कार में वह इतना कैश लेकर गए थे. उन्होंने कहा कि मैं सुबह से आया हुआ हूं और इरफान से मिलने की कोशिश कर रहा हूं, लेकिन पुलिस प्रशासन किसी तरह का कोई सहयोग नहीं कर रहा है. विधायक इरफान अंसारी, राजेश कच्चाप और नमन बिक्सल कोंगरी अभी भी हावड़ा के पंचला थाने में हैं.

हमारे पास विशिष्ट इनपुट थे- पुलिस अधीक्षक
वहीं, इस मामले पर हावड़ा की पुलिस अधीक्षक ने स्वाति भंगालिया कहा, “हमारे पास विशिष्ट इनपुट थे कि एक काली कार में बड़ी मात्रा में धन ले जाया जा रहा था. हमने वाहनों की जांच शुरू की और इस एसयूवी को रोका, जिसमें झारखंड के तीन विधायक यात्रा कर रहे थे. वाहन में भारी मात्रा में नकदी पाई गई.” अंसारी जामताड़ा, जबकि कच्चाप रांची जिले के खिजरी और कोंगारी सिमडेगा कोलेबिरा से विधायक हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest News