सार
बोकारो में मॉब लिंचिंग का मामला सामने (Mob Lynching in Bokaro) आया है. गुरुवार को दुर्गा पूजा विसर्जन के दौरान भीड़ के द्वारा पीट-पीटकर व्यक्ति की हत्या कर दी गयी. इसको लेकर इलाके में तनाव को देखते हुए धारा 144 लगा दी गई है.
Mob Lynching in Bokaro: बोकारो के महुआटाड़ थाना क्षेत्र में एक युवक की पीट- पीट कर हत्या कर दी गयी। इस मामले को लेकर आ रही जानकारी के अनुसार महुआटांड़ थाना क्षेत्र ग्राम धवेया में दो समुदाय में आपसी विवाद के कारण इमरान अंसारी ( 35 वर्ष ) का हत्या कर दी गई है।
प्रशासन ने की मॉब लिचिंग की पुष्टि
बेरमो अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी श्री सतीश चंद्र झा ने दैनिक भास्कर डॉट कॉम से हुई फोन पर बातचीत में कहा, यह मॉब लिंचिंग ही है, लोगों ने उसे पीट कर मार डाला है। अबतक जो पुलिस की जानकारी में सामने आया है उसमें पता चला है कि यह अवैध संबंध से जुड़ा मामला है। ग्रामीणों को इस अवैध संबंध की जानकारी मिली जिसके बाद भीड़ ने उसकी हत्या कर दी है। हम पूरे मामले की जांच कर रहे हैं। सुरक्षा के लिहाज से इलाके में धारा 144 लागू कर दिया गया है। राज्य के वरिष्ठ अधिकारी भी इस मामले में जांच के लिए पहुंच रहे हैं। क्या यह दुर्गा पूजा प्रतिमा विसर्जन से जुडा़ मामला भी है, इस सवाल पर पुलिस पदाधिकारी ने कहा, प्रतिमा के विसर्जन के दौरान भी वहां से कुछ लोग इस घटना में शामिल हुए थे। प्रतिमा विसर्जन से कुछ दूरी पर ही यह पूरा मामला चल रहा था ।
हत्या के कारणों की पुलिस कर रही है जांच
हत्या किस वजह से हुई इसे लेकर अबतक स्थिति स्पष्ट नहीं है, जानकारी के अनुसार धवेया में मां दुर्गा की प्रतिमा विसर्जन के दौरान विवाद हुआ। दोनों समुदाय के लोगों को ने देर रात बैठक की। इसी बैठक में इमरान के साथ मारपीट की गयी । इस मामले को लेकर कुछ लोग इसे प्रेम प्रसंग से भी जोड़कर देख रहे हैं, कुछ लोगों ने बताया है कि यह मामला प्रेम प्रसंग का है। इस मामले में अबतक स्थिति स्पष्ट नहीं हो पायी है, पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
इलाके में धारा 144 लागू
पुलिस सूचना मिलते ही घटना स्थल पर पहुंची घायल इमरान अंसारी को बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर किया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी। बताया जाता है देर रात दो बजे उसकी मौत की खबर आयी। इस घटना से धवेया गांव में तनाव का माहौल है। बेरमो अनुमंडल पुलिस धवेया में धारा 144 लगा दिया गया है। महुआटांड़ पुलिस धवेया मे दो समुदायों की बीच तनाव को देखते हुए लगभग 300 पुलिस बल तैनात किया गया है । घटना के बाद क्षेत्र में तनाव है ।