सार
पैगंबर मोहम्मद के ख़िलाफ़ निलंबित भाजपा नेताओं की टिप्पणी के विरोध में बीते 10 जून को झारखंड की राजधानी रांची में हुई हिंसा के दौरान 20 वर्षीय साहिल और 15 वर्षीय मुदस्सिर आलम की गोली लगने से मौत हो गई थी.जिसमे मुदस्सिर का आज हाई स्कूल का रिज़ल्ट घोषित हुआ है, जिसमें मुदस्सिर ने 66.66% अंक प्राप्त कर फर्स्ट डिवीज़न हासिल किया है.
JAC BOARD RESULT : मैट्रिक और इंटर साइंस का रिजल्ट घोषित हो चुका है. झारखंड एकेडमिक काउंसिल (Jharkhand Academic Council) की ओर से ली गई मैट्रिक और इंटरमीडिएट साइंस का रिजल्ट का प्रकाशन कर दिया गया. शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो की मौजूदगी में जैक की अधिकारिक वेबसाइट http://jacresults.com पर रिजल्ट जारी हुआ है.
रांची के हिंदपीढ़ी इलाके में डेली मार्केट के नजदीक रहने वाली मुदस्सिर ने इसी साल मैट्रिक की परीक्षा दी थी. मुदस्सिर के चाचा मोहम्मद शाहिद आयूबी ने दावा किया कि वह मुश्किल से 16 साल का था. मान भी लिया जाय कि वो इस्लाम जिंदाबाद के नारे लगा रहा था…तो क्या इस्लाम जिंदाबाद के नारे लगाने वाले को आप गोली मार देंगे.
क्या 16 साल के एक बच्चे के साथ प्रशासन का ऐसा सलूक होना चाहिए. क्या उसे समझाया नहीं जा सकता था। आयूबी बताया कि परिवार ने जिला प्रशासन और कुछ असामाजिक तत्वों के खिलाफ डेली मार्केट पुलिस थाने में रविवार को शिकायत दर्ज कराई. लेकिन अब तक प्रशासन ने कुछ नहीं किया। फर्स्ट डिविजन लाने वाला 16 साल का मुद्दसिर नहीं रहा. लेकिन दोषी तो वे लोग भी हैं, जिन्होने बच्चे के मन में जहर भरा और उसे हिंसा के लिए उकसाया .
मुदस्सिर को किस विषय में कितने नंबर मिले
मुदस्सिर ने 10वीं की परीक्षा फर्स्ट डिवीजन से पास की है। मुद्दस्सिर का मार्क्सशीट बताता है कि वो एक प्रतिभाशाली विद्यार्थी था। मुद्दस्सिर को अंग्रेजी में 71, हिंदी में 64, उर्दू में 70, साइंस में 60, सोशल साइंस में 68 और गणित में 53 नंबर मिले। गणित को छोड़कर बाकी सभी विषयों में मुद्दस्सिर को ए ग्रेड मिला है। हालांकि, अपना परीक्षा परिणाम देखने के लिए मुद्दस्सिर इस दुनिया में मौजूद नहीं है।