सार
Jharkhand News झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के मुखर विरोधी भाजपा सांसद निशिकांत दूबे ने फिर एक नया ट्वीट कर पूरे राज्य में सनसनी मचा दी है। इस बार सांसद ने दावा किया है कि ईडी ने पूछताछ के लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन समेत पूरे झारखंड मंत्रीमंडल को बुलाया है।
Jharkhand News : सांसद निशिकांत दुबे के ट्वीट ने झारखंड की राजनीति में उबाल ला दिया है. मंगलवार को भाजपा सांसद निशिकांत दुबे दिल्ली से रांची पहुंचे. यहां मीडिया से बात के दौरान सांसद ने कहा कि दो-तीन दिन में झारखंड की राजनीति में तूफान आएगा. दुबे के इस बयान ने सियासी तपिश बढ़ाई ही थी कि उनका ट्वीट ने उबाल ला दिया. सांसद निशिकांद दुबे के ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर कहा कि ईडी पूरे मंत्रिमंडल को पूछताछ के लिए बुला सकती है.
बता दें कि निशिकांत दूबे पर झारखंड मुक्ति मोर्चा आरोप लगाती रही है कि वे जांच एजेंसी के संपर्क में हैं। और ईडी की किसी भी कार्रवाई की सूचना वे ट्विटर पर पहले ब्रेक कर देते हैं। इससे पहले निशिकांत दूबे ने यह दावा किया था कि अबतक जितने लोगों के यहां छापेमारी हुई है, उनके मोबाइल से बेहद चौंकाने वाली गोपनीय जानकारियां मिली हैं। कई मोबाइल में बेहयाई की गंदी तस्वीरें और वीडियो भी मिले हैं। जिसे देखकर नेताओं और अफसरों को अपना मुंह ढंककर रखना पड़ेगा।
झारखंड में @dir_ed ने माइनिंग पॉलिसी,शराब पॉलिसी,सभी विभाग के ट्रांसफ़र व पोस्टिंग पॉलिसी , स्मार्ट सीटी पॉलिसी,उद्योग नीति इत्यादि को समझने के लिए पूरे मंत्रीमंडल के सदस्यों को ससम्मान बुलाने का निर्णय किया है
— Dr Nishikant Dubey (@nishikant_dubey) May 31, 2022
निशिकांत दूबे ने विशाल चौधरी से मिले 12 मोबाइल फोन में 210 जीबी डाटा होने का दावा किया था। इसके साथ ही पूजा सिंघल के यहां छापेमारी के बाद प्रेम प्रकाश के संपर्क में रहने वाले सैंकड़ों लोगों के मोबाइल नंबर बदले जाने की जानकारी भी भाजपा सांसद ने ट्विवटर पर दी थी। बीते दिन निशिकांत दूबे ने हेमंत सोरेन की ओर से ईडी को चेतावनी दिए जाने पर कहा था कि जांच एजेंसी ने पहले तो सुप्रीम कोर्ट में मौखिक और बाद में झारखंड हाई कोर्ट में हलफनामा देकर कहा है कि अबतक पकड़े गए सभी भ्रष्टारियों का लिंक हेमंत सोरेन से जुड़ा है।
मालूम हो कि कुछ दिनों पहले सांसद निशिकांत दुबे ने इंटरनेट मीडिया में कहा था कि ईडी की जद में आए रांची के विशाल चौधरी के पास से जो मोबाइल जब्त हुआ है, उसमें कई राज की बातें हैं। ईडी को यह बड़ी कामयाबी मिली है। ईडी इसकी जांच कर रही है। इससे कई लोग बेनकाब हो सकते हैं।
कांग्रेस ने की दुबे के ट्वीट की आलोचनाः इधर बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे के ट्वीट ने सियासी गलियारे में हलचल बढ़ा दी है. कांग्रेस ने दुबे के ट्वीट की तीखी आलोचना की है. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने निशिकांत दुबे पर ईडी और सीबीआई के प्रतिनिधि के रूप में काम करने का आरोप लगाया है.
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने मीडियाकर्मियों से बात करते हुए कहा कि मैं उनको ट्विटर पर फॉलो नहीं करता हूं. उन्होंने कहा कि झारखंड के वे सांसद हैं, यदि विकास के मुद्दे पर कभी पीएम नरेंद्र मोदी को गुहार लगाते हुए ट्वीट करते तो लगता कि आपने कोई काम किया है मगर हाल के दिनों में ईडी और सीबीआई जैसी केंद्रीय जांच एजेंसियों की जानकारी पहले शेयर कर रहे हैं, उससे लगता है कि वे केंद्रीय एजेंसियों के प्रतिनिधि के रूप में काम कर रहे हैं.