स्पाइसजेट के प्लेन की छत से टपका पानी, पैसेंजर ने कहा- पूरा सफर बरसात के आनंद में गुजरा

SPICEJET WATER LEAKEG

सार
Mumbai Jabalpur SpiceJet Flight Issue : स्पाइस जेट की मुंबई-जबलपुर फ्लाइट में उड़ान भरते ही पानी टपकने लगा. इस दौरान यात्रियों ने इसकी शिकायत एयर होस्टेस से की और कैप्टन को बुलाने को कहा लेकिन एयर होस्टेस ने यात्रियों को टीशू पेपर थामा दिया.

SpiceJet Flight Roof Water Leakage : मुंबई से जबलपुर आ रहे स्पाइसजेट के प्लेन की छत से पानी टपकने का VIDEO सामने आया है। प्लेन में सवार पैसेंजर ने इसका VIDEO जारी किया है। उन्होंने बताया कि उन्होंने एयर होस्टेस और कैप्टन से इसकी शिकायत की तो उन्होंने कहा- आप दूसरी सीट पर जाकर बैठ जाएं। एयर होस्टेस का कहना था कि इसके लिए हम ही जिम्मेदार हैं, आप शांत बैठे रहें।

जबलपुर के रहने वाले कमल ग्रोवर ने बताया कि बुधवार को वे स्पाइसजेट की फ्लाइट SG-3003 से मुंबई से जबलपुर आए। ये फ्लाइट मुंबई से शाम 4.55 बजे उड़ान भरती है। जबलपुर शाम 6.55 तक आती है। मुंबई में वे जैसे ही फ्लाइट के अंदर गए तो सीट पानी से भीगी हुई थी। मजबूरी में बैठना पड़ा। 1 घंटे की देरी से फ्लाइट ने मुंबई से जबलपुर के लिए उड़ान भरी, तो फ्लाइट में पानी टपक रहा था।

सीट के ऊपर की कुछ लाइटें भी थीं बंद
यात्रियों ने बताया कि लगातार पानी टपकने से सीट के ऊपर की वेल तो बंद हो गई थी। वहीं लाइट में भी तकनीकी खराबी आ गई थी। यदि स्पाइस जेट ऐसे ही लापरवाही बरतता रहा तो किसी दिन गंभीर हादसा होने से भी इंकार नहीं किया जा सकता।

हो सकता है पानी की कुछ बूंदें गिरी हों
फ्लाइट में पानी नहीं टपक रहा था, हो सकता है नमी के कारण कुछ बूंदें गिरी हों। हार्ड लैंडिंग भी नहीं कराई गई है। बादल नीचे थे, इसलिए एक फेरा ज्यादा लगाया, जिससे यात्रियों का लगा कि हार्ड लैंडिंग कराई गई है।-रंजन प्रभाकर, स्थानीय प्रतिनिधि, स्पाइस जेट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *