सार
बीजेपी की केंद्र सरकार पर अक्सर निशाना साधने वाले नसीरुद्दीन शाह ने अब नूपुर शर्मा विवाद पर प्रतिक्रिया दी है। इस दौरान उनके निशाने पर बॉलीवुड के तीनों खान सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan), शाहरुख़ खान (Shah Rukh Khan) और आमिर खान (Aamir Khan) रहे।
Bollywood Desk : अभिनेता नसीरुद्दीन शाह ने पैगंबर मुहम्मद के बारे में भाजपा की पूर्व प्रवक्ता नुपुर शर्मा की टिप्पणियों पर तीन खानों-सलमान, शाहरुख और आमिर के साथ ही बॉलीवुड की चुप्पी पर अपनी राय रखी है। एनडीटीवी को दिए एक इंटरव्यू में शाह ने कहा कि देश के सबसे बड़े सितारों का बोलना मतलब बहुत कुछ खोना जैसा हो गया है।
शाह ने तीनों खानों के बारे में कहा, “मैं उनके लिए नहीं बोल सकता। मैं उस स्थिति में नहीं हूं जिसमें वे हैं। मेरा मानना है कि उन्हें लगता है कि वे बहुत अधिक जोखिम उठा रहे होंगे लेकिन फिर भी मुझे नहीं पता कि वे इसके बारे में अपने आपको (अपने जमीर) को कैसे समझाते हैं।” तीनों खान द्वारा राजनीतिक मसलों पर टिप्पणी ना करने पर शाह ने कहा, “मुझे लगता है कि वे आज ऐसी स्थिति में हैं जहां उनके पास खोने के लिए बहुत कुछ है।”
नसीरुद्दीन शाह ने शाहरुख खान के बेटे आर्यन के साथ हुई घटना का हवाल देते हुए कहा कि “शाहरुख खान के साथ जो हुआ और जिस तरीके से उन्होंने इसका सामना किया वह काबिले तारीफ था। यह एक शिकार के अलावा और कुछ नहीं था”। शाह ने कहा कि “उन्होंने केवल तृणमूल का समर्थन किया और ममता बनर्जी की सराहना की थी। सोनू सूद पर के घर भी छापा मारा। जो कोई भी बयान देता है या सवाल खड़ा करता है, उसे जवाब जरूर मिलता है। शायद मैं अगला हूं”।
‘द कश्मीर फाइल्स’ को बताया नरसंहार का काल्पनिक वर्जन
नसीरुद्दीन शाह ने इस दौरान उन फिल्ममेकर्स और एक्टर्स पर भी सवाल उठाया, जो राष्ट्रवादी कहे जा रहे प्रोजेक्ट्स का हिस्सा बन रहे हैं। उन्होंने ‘द कश्मीर फाइल्स’ को हिन्दू नरसंहार का काल्पनिक वर्जन बताया और सरकार पर इसे प्रमोट करने का आरोप भी लगाया।
यह है नूपुर शर्मा का पूरा विवाद
बीजेपी की प्रवक्ता नूपुर शर्मा ने कुछ दिनों पहले एक TV डिबेट में पैगम्बर मोहम्मद को लेकर विवादित कमेंट किया था, जिस पर मिडिल ईस्ट के कई देशों ने आपत्ति जताई थी। इसके बाद बीजेपी ने उन्हें पार्टी से निष्काषित कर दिया है। पार्टी की ओर से नूपुर शर्मा के बयान से किनारा बनाते हुए कहा कि उनके विचार निजी हैं, पार्टी से इसका कोई लेना-देना नहीं है।