सार
भोजपुरी सुपरस्टार दिनेश लाला यादव उर्फ निरहुआ (Dinesh Lal Yadav Nirahua)भोजपुरी सिनेमा के सबसे चर्चित और हिट स्टार्स में से एक हैं
Nirahua Win Azamgarh By Election : भोजपुरी सुपरस्टार दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ सिनेमाघरों के साथ-साथ राजनीति के मैदान में भी छा गए हैं. लोकसभा उपचुनाव में आजमगढ़ से निरहुआ को बड़ी जीत हासिल हुई है. निरहुआ ने सोशल मीडिया पर अपनी जीत का ऐलान भी कर दिया है. राजनीति के साथ-साथ फिल्म इंडस्ट्री में भी निरहुआ छाए रहते हैं. बड़ी मुश्किलों का सामना करने के बाद उन्होंने भोजपुरी इंडस्ट्री में जगह बनाई थी. उनकी जिंदगी की कहानी आज हम आपको बता रहे हैं.
फेमस भोजपुरी स्टार हैं निरहुआ
निरहुआ की पर्सनल लाइफ और प्रोफेशनल लाइफ काफी स्ट्रगल से भरी रही है. आज के वक्त में वह भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के बड़े सुपरस्टार हैं. आज भोजपुरी फिल्मों के दिग्गज एक्टर दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ सबसे ज्यादा फीस लेने वाले भोजपुरी कलाकारों में गिने जाते हैं. वह भोजपुरी फिल्मों के सबसे पॉपुलर कलाकारों में से एक हैं, जो एक्टिंग के साथ-साथ सिंगिंग भी करते हैं.
गरीबी में बीता बचपन
निरहुआ का असली नाम दिनेश लाल यादव है. दुनियाभर में वह निरहुआ नाम से फेमस हैं. उनका जन्म 2 फरवरी 1979 को गाजीपुर में हुआ था. निरहुआ, कुमार यादव और चंद्रज्योति यादव के बेटे हैं. बेहद साधारण परिवार से आने वाले दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ के पिता कोलकाता में 3500 रुपए मासिक की एक नौकरी करते थे. इससे उन्हें अपनी पत्नी के अलावा 5 बच्चों की परवरिश करनी होती थी. निरहुआ का एक भाई और 3 बहनें हैं. तब उनके पास एक साइकिल तक नहीं थी और कई किलोमीटर तक का सफर वह पैदल चलकर काटा करते थे.
झुग्गी में रहते थे निरहुआ..जीते थे ऐसा जीवन
निरहुआ के पिता एक फैक्ट्री में मामूली सैलरी पर काम करते थे. रोजगार पाने वो दिनेश लाल यादव और अपने दूसरे बेटे को लेकर कोलकाता चले गए, हालांकि निरहुआ की मां और बहनें गांव में ही रहती थीं. शहर जाकर पिता ने 3500 रुपए महीने की सैलरी पर काम करना शुरू किया. बड़ा परिवार और आमदनी मामूली सी, उसमें खाना-पीना, रहना और साथ ही बच्चों की पढ़ाई भी. जैसे-तैसे परिवार का गुजारा हो रहा था पर निरहुआ को शहर की ज़िंदगी रास नहीं आई और 1997 सब लोग गांव वापस लौट आए.
शादियों में गाते थे गाना
निरहुआ का मन बचपन से ही गीत-संगीत में लगता था. उनके चचेरे भाई विजय लाल उनकी प्रेरणा थे, जो उस इलाके के एक प्रभावशाली बिरहा गायक थे. निरहुआ ने इंडस्ट्री में बतौर गायक कदम रखा था. शुरुआती दिनों में निरहुआ शादियों में परफॉर्म किया करते थे. 2003 में उन्होंने निरहुआ सटल रहे नाम का म्यूजिक एल्बम निकाला था. इसी से वह फेमस हुए और उनका स्क्रीन नेम निरहुआ पड़ा. निरहुआ बताते हैं कि उनके बड़े भैया प्यारेलाल यादव और विजय यादव बिरहा गायक थे. दोनों भाइयों से ही उन्होंने गाना सीखा और एक दिन ऐसा आया कि उन्हें फिल्मों से ऑफर आने लगे.
इस फिल्म ने पलटी किस्मत
निरहुआ ने भोजपुरी सिनेमा में साल 2006 में फिल्म ‘चलत मुसाफिर मोह लियो रे से करियर की शुरुआत की थी. इस फिल्म में उनके किरदार का नाम ‘निरहुआ’ ही था. उन्हें असली पहचान साल 2007 में आई ‘हो गइल बा प्यार ओढ़निया वाली से’ फिल्म से मिली. इस फिल्म के गाने उस जमाने में यूपी-बिहार और झारखंड के लोगों की जबान पर थे. 2007 में ही उनकी फिल्म ‘निरहुआ रिक्शा वाला’ आई थी, जो सुपरहिट हुई. साथ ही फिल्म के गाने भी जबरदस्त हिट हुए थे.
फिर साल 2008 में एक के बाद एक उनकी कुल 6 फिल्में रिलीज हुईं. डेब्यू के 3 सालों के अंदर निरहुआ, भोजपुरी इंडस्ट्री के ‘जुबली स्टार’ बन गए थे. बचपन में कराटे की ट्रेनिंग ले चुके निरहुआ का एक्शन लोगों को काफी पसंद आता था. 2012 में उन्होंने विवादित और फेमस रियलिटी टीवी शो बिग बॉस में हिस्सा लिया था. यहां उन्हें पसंद तो किया गया, लेकिन वह जीत नहीं पाए थे. खबरों के मुताबिक, 2012 में आई ‘गंगा देवी’ फिल्म में वो अमिताभ बच्चन के साथ भी काम कर चुके हैं.
हर फिल्म से करते हैं इतनी कमाई
दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ को भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री का शाहरुख खान भी कहा जाता है. उनके खाते में एक से एक बढ़कर हिट फिल्में हैं और उनकी हर फिल्म से कमाई भी तगड़ी होती है. निरहुआ एक फिल्म के लिए 40 से 50 लाख रुपये तक की फीस लेते हैं.
करोड़ों रुपये की चल-अचल संपत्ति
निरहुआ के चुनावी हलफनामे के मुताबिक उनके करीब 6 करोड़ रुपये की संपत्ति है. इसमें गोरखपुर की 45 लाख रुपये की एक कमर्शियल प्रॉपर्टी और मुंबई में करीब 3 करोड़ रुपये का एक फ्लैट शामिल है. वहीं निरहुआ के पास 1 करोड़ रुपये मूल्य की एग्रीकल्चर लैंड और 15 लाख रुपये की नॉन-एग्रीकल्चर लैंड भी है.