सार
नीतीश कुमार ने पिछले हफ्ते बीजेपी से नाता तोड़ने का ऐलान किया था. इसके बाद उन्होंने महागठबंधन में शामिल होकर सरकार बनाई. नीतीश कुमार की इस सरकार में 7 दल शामिल हैं. हालांकि, लेफ्ट दलों ने बाहर से नीतीश कुमार को समर्थन दिया है.
Nitish Kumar Bihar Cabinet Expansion Updates : बिहार की नई कैबिनेट तैयार हो गई है. नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव के गठबंधन वाली सरकार में कुल 31 विधायकों को मंत्री पद की शपथ दिलाई गई है. राज्यपाल फागू चौहान ने राजभवन में इन नए मंत्रियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई. इसमें 6 यादव, 5 मुस्लिम विधायक और 3 महिलाएं भी शामिल हैं.
नीतीश के इस नए मंत्रिमंडल में जातीय समीकरण को साधने की पुरजोर कोशिश की गई है. संख्या को देखा जाए तो सबसे ज्यादा 8 यादव मंत्री बने हैं. इसमें राजद ने 7 जबकि जदयू ने 1 यादव को मंत्री पद दिया है. वहीं, नीतीश कुमार के अलावा कुर्मी जाति से भी एक विधायक को मंत्री बनाया गया है.
दलित समुदाय 6 चेहरों को मंत्रिमंडल में शामिल कर बड़ी हिस्सेदारी दी गई है. इसमें राजद के 2, जदयू के 2 जबकि हम और कांग्रेस के एक-एक दलित मंत्री शामिल हैं. वहीं सवर्ण समुदाय में सबसे ज्यादा राजपूत बिरादरी के 3 मंत्री बने हैं, जिसमें राजद और जदयू से एक-एक जबकि निर्दलीय से 1 राजपूत को मंत्री बनाया गया है.
भूमिहार जाति से 2 विधायकों को मंत्री बनाया गया है, जिसमें राजद और जदयू के 1-1 मंत्री हैं. वहीं, जदयू की तरफ से ब्राह्मण समुदाय के सिर्फ 1 विधायक को कैबिनेट में जगह मिली है. पिछड़ा और अति पिछड़ा समुदाय को भी मंत्रिमंडल में बड़ी हिस्सेदारी दी गई है. इसमें कुशवाहा समुदाय के तीन और अति पिछड़ा से 3 मंत्री बने हैं.
सभी दलों ने अल्पसंख्यक समुदाय में मुस्लिमों पर बड़ा दांव लगाया है. कुल 5 मुस्लिम मंत्री बनाए गए हैं. मंत्रिमंडल में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को जोड़कर कुल 33 लोग मंत्रिमंडल में शामिल हैं.
ये है बिहार कैबिनेट के ‘सुपर 31’
शपथ लेने वाले विधायक पार्टी
विजय कुमार चौधरी जेडीयू
विजेंद्र यादव जेडीयू
अशोक चौधरी जेडीयू
श्रवण कुमार जेडीयू
लेशी सिंह जेडीयू
मदन सहनी जेडीयू
ललित यादव जेडीयू
संजय झा जेडीयू
शीला मंडल जेडीयू
सुनील कुमार जेडीयू
जमा खान जेडीयू
जमा खान जेडीयू
आलोक कुमार मेहता आरजेडी
तेजप्रताप यादव आरजेडी
रामानंद यादव आरजेडी
सुरेंद्र यादव आरजेडी
सरबजीत कुमार आरजेडी
समीर महासेठ आरजेडी
चंद्रशेखर आरजेडी
सुधाकर सिंह आरजेडी
जितेंद्र राय आरजेडी
अनीता देवी आरजेडी
इजराइल मंसूरी आरजेडी
कार्तिक कुमार आरजेडी
शमीम अहमद आरजेडी
शाहनवाज आलम आरजेडी
सुरेंद्र राम आरजेडी
सुमित कुमार सिंह निर्दलीय
संतोष कुमार सुमन हम
अफाक आलम कांग्रेस
मुरारी गौतम कांग्रेस
गौरतलब है कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भाजपा नीत राजग से नाता तोड़ लिया और प्रदेश में महागठबंधन की सरकार बनाने के लिये राजद के साथ हाथ मिलाने के बाद दस अगस्त को राजभवन में रिकॉर्ड आठवीं बार बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी. कुमार के अलावा राजद नेता तेजस्वी यादव ने भी पद और गोपनीयता की शपथ ली थी. तेजस्वी यादव को प्रदेश का उपमुख्यमंत्री बनाया गया है.