₹10 लेकर बर्गर खाने आई बच्ची को खुद से पैसे मिलाकर बर्गर खिलाया. अब कंपनी ने एम्प्लाई को सम्मानित किया !

burger king viral video

उत्तर प्रदेश के नोएडा जिले में एक बच्ची बर्गर किंग के आउटलेट में गई और फिर कम पैसों में एक बर्गर खाने के लिए निवेदन किया. उस बच्ची के पास सिर्फ 10 रुपये थे, लेकिन वह जिस बर्गर को खाना चाहती थी उसकी कीमत 90 रुपये थी. इसके बाद जो हुआ, उसके बारे में जानकर आप भी बेहद इमोशनल हो जाएंगे. बच्ची की मासूमियत और खाने की चाहत देखकर वहां बर्गर किंग में मौजूद कर्मचारी ने कुछ ऐसा काम किया कि लाखों लोगों का दिल जीत लिया.

घटना इसी साल 13 सितंबर के आसपास की है. नोएडा के बॉटेनिकल गार्डन मेट्रो स्टेशन पर बर्गर किंग का आउटलेट है. पूरा मामला यहीं का है. यहीं काम करते हैं धीरज कुमार. धीरज ने ही बच्ची को अपनी जेब से पैसे मिलाकर बर्गर खिलाया. पूरी घटना आदित्य कुमार नाम के एक ट्विटर यूजर शेयर की है. साथ ही एक फोटो भी पोस्ट की है. आदित्य ने 16 अक्टूबर (वर्ल्ड फूड डे) के दिन घटना लोगों के साथ शेयर की. आदित्य ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘हाथ में दस रुपए लेकिन बर्गर खाने के लिए चाहिए थे 90 रुपए लेकिन काउंटर के पीछे बैठे व्यक्ति ने मना नहीं किया. खुद से 80 रुपए मिलाकर बच्ची को बर्गर दे दिया. ये है #WorldFoodDay2022 पर छोटी सी हैप्पी एंडिंग वाली कहानी.’ ट्वीट खासा वायरल है….

ये पोस्ट फेसबुक, ट्विटर समेत तमाम सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म्स पर वायरल है. फेसबुक पर सुनील नाग नाम के एक यूजर ने इसे शेयर किया जिसे लाखों बार रीशेयर किया गया है. लोगों को शख्स की दरियादिली खासी पसंद आ रही है. लोग कह रहे हैं कि बुरे लोगों से भरी इस दुनिया में ऐसे ही लोगों से इंसानियत जिंदा है.

पोस्ट वायरल होने के बाद बर्गर किंग ने भी धीरज कुमार को सम्मानित किया है. कंपनी ने धीरज को एक बुके और गिफ्ट दिया है. इसके बारे में कंपनी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर जानकारी दी है. देखिए….

एक शख्स ने लिखा कि कौन कहता है खुशियां खरीदी नहीं जा सकतीं. आप हाथ बढ़ाओ तो सही.’ मामला काफी चल रहा है. वैसे आपका इस पूरे मामले पर क्या मानना है? हमें कॉमेंट करके बताइए और ऐसी ही वायरल खबरों के लिए पढ़ते रहिए द लल्लनटॉप.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Burger King India (@burgerkingindia)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest News