Ola Electric Car सिंगल चार्ज में चलेगी 500 KM तक, 4 सेकंड में पकड़ेगी 0-100 Kmph रफ्तार

ola electric car

सार
ओला इलेक्ट्रिक कार की लॉन्च टाइमलाइन का भी खुलासा हुआ है। कार 2024 में मार्केट में आ जाएगी। यह गाड़ी अभी भी डेवलप्मेंट स्टेज में है। आइए आपको इस गाड़ी के बारे में ज्यादा जानकारी देते है।

मुख्य बातें
पहली ओला इलेक्ट्रिक कार 2024 तक आएगी
सिंगल चार्ज में 500 किमी तक रेंज का दावा
सिर्फ 4 सेकंड में पकड़ेगी 0-100 किमी/घंटा

Ola Electric Car Launch Date : ओला ने आज अपने मिशन इलेक्ट्रिक 2022 इवेंट में अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार को पेश कर दिया है। इस दौरान कंपनी के सीईओ भाविश अग्रवाल ने अपकमिंग इलेक्ट्रिक कार का फर्स्ट लुक जारी किया। उन्होंने कार के फीचर्स और डिजाइन के बारे में भी जानकारी साझा की। स्टाइलिश लुक से लैस इस गाड़ी को साल 2024 में लॉन्च किया जाएगा। ऑटो एक्सपर्ट्स का मानना है कि ये देश की सबसे सस्ती कार हो सकती है। हालांकि, इसकी कीमतों को लेकर कंपनी ने अभी कोई खुलासा नहीं किया है।

Ola Electric Car खासियत
इलेक्ट्रिक कार की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यह चार सेकेंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है। वहीं कंपनी ने दावा किया है कि यह ईवी सिंगल चार्ज पर 500 किलोमीटर से अधिक की रेंज देने में सक्षम होगी।

ओला इलेक्ट्रिक कार को कंपनी भारत में ‘अब तक की सबसे स्पोर्टी’ कार साबित होगी। यह ऑल-ग्लास रूफ से लैस होगा। यह असिस्टेड ड्राइव टेक्नोलॉजी के साथ आएगा और बिना चाबी के ऑपरेशन की पेशकश करेगा।

ओला के पास पहले से ही बाजार में ईवी स्कूटर हैं, हालांकि पिछले कुछ महीनों में इन उत्पादों में कुछ प्रॉबलम सामने आई थी। अग्रवाल के अनुसार, ओला इलेक्ट्रिक कार एक फ्यूचरिस्टिक लुकिंग डिज़ाइन को स्पोर्ट करेगी और आकार एक छोटी हैचबैक के समान होने की उम्मीद है। अग्रवाल ने जनवरी में कार के लिए एक डिजाइन ट्वीट किया था, और हमें इंतजार करना होगा और देखना होगा कि डिजाइन वही रहता है या नहीं।

गौरतलब है कि ओला की अपकमिंग नई इलेक्ट्रिक कार का निर्माण तमिलनाडु में ओला के भविष्य के कारखाने में किया जाएगा, जिसे नई विनिर्माण क्षमताओं को समायोजित करने के लिए विस्तारित किया जाएगा। कार और स्कूटर के साथ, ओला का कहना है कि वह उसी सुविधा में स्वदेशी रूप से विकसित इलेक्ट्रिक सेल भी बनाएगी।

2024 तक कई इलेक्ट्रिक कारें बाजार में बिकने लगेंगी
रिपोर्ट्स में सामने आया है कि कंपनी बहुत जल्द इलेक्ट्रि्रक 4-व्हीलर के लिए एक नया प्रोडक्शन प्लांट शुरू करने वाली है. कंपनी की मानें तो नई ओला इलेक्ट्रिक कार का उत्पादन 2024 की शुरुआत तक चालू हो जाएगा. भाविश अग्रवाल ने कहा कि नया प्रोडक्शन प्लांट जब अपनी पूरी क्षमता से काम करेगा, तब सालाना 10 लाख इलेक्ट्रिक कारें और 1 करोड़ इलेक्ट्रिक स्कूटर्स का उत्पादन किया जा सकेगा. मार्केट में आ जाने के बाद नई इलेक्ट्रिक कार का मुकाबला काफी जोरदार होने वाला है, क्योंकि 2024 तक कई इलेक्ट्रिक कारें बाजार में बिकने लगेंगी.

टाटा टिगोर से हो सकती है टक्कर
दरअसल, भारतीय बाजार में सबसे सस्ते इलेक्ट्रिक सिडान कार टाटा टिगोर है, जिसकी कीमत 12.49 लाख रुपये (एक्से शोरूम) है. यह सिंगल चार्ज में 306 किलोमीटर तक की ड्राइविंग रेंज दे सकती है, जिसकी जानकारी कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट्स पर लिस्टेड है.

एमजी जेडएस भी खड़ी है कतार में
वहीं, दूसरी ओर एमजी मोटर्स की भी भारतीय बाजार में एमजी जेड एस ईवी कार मौजूद है, जिसकी शुरुआती कीमत 2199800 रुपये है. यह सिंगल चार्ज में 461 किलोमीटर की ड्राइविंग रेंज दे सकती है. बताते चलें कि बीते एक दो साल के दौरान इलेक्ट्रिक कार के सेगमेंट में इजाफा देखा गया है और सबसे ज्यादा भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च हो चुके हैं, जिसमें से दो ओला के इलेक्ट्रिक स्कूटर भी हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest News