Railway News : एक साल के बच्चे का भी लगेगा फुल टिकट, नये निमय पर अखिलेश यादव ने यूं कसा तंज !

railway ticket of one year old

सार
भारतीय रेलवे ने धीरे से यात्रियों को जोर का झटका दिया है। अब ट्रेन में यात्रा के लिए एक साल के बच्चे का भी फुल टिकट लगेगा। अभी तक पांच से 11 साल के बच्चों को आधा किराया लगता था। रेलवे ने बिना सूचना के नियम में बदलाव कर दिया।

Railway News : भारतीय रेलवे से हर दिन करोड़ों की संख्या में यात्री ट्रेन से सफर करते हैं. इसमें बड़ी संख्या में बच्चे भी शामिल होते हैं.वहीं रेलवे अभी तक पांच साल तक के बच्चों किराया नहीं लेता था पर अब नियम में बदलाव देखने को मिल रहे हैं. रेलवे ने उन छोटे बच्चों के रिजर्वेशन की बुकिंग शुरू कर दी है जो अब तक निशुल्क यात्रा करते थे.

वहीं इस मुद्दे पर समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने सरकार को घेरा है. अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कहा कि 1 साल के बच्चों पर फ़ुल रेल टिकट लगाने वाली भाजपा सरकार का शुक्र मनाइए कि उसने ये नहीं कहा कि गर्भवती महिला से रेल में अतिरिक्त टिकट वसूला जाएगा. रेल अब ग़रीबों की नहीं रही. अब जनता भाजपा की फ़ुल टिकट काटेगी.

बता दें कि अब तक पांच से 11 वर्ष की उम्र के बच्चों का टिकट बनाते समय यह विकल्प देना होता है कि पूरी बर्थ लेंगे या फिर नहीं. बर्थ लेने पर ही पांच से 11 वर्ष की उम्र के बच्चों का पूरा किराया पड़ता है. जबकि बर्थ न लेने पर किराया आधा ही देना होता है. अब एक से चार वर्ष की उम्र के बच्चों के लिए भी रेलवे ने टिकट बुकिंग शुरू कर दी है. पैसेंजर रिजर्वेशन सिस्टम ने एक से चार वर्ष तक की उम्र के बच्चों के नाम भरने के बाद बर्थ न लेने का कोई विकल्प ही नहीं रखा है.

दरअसल अब तक अगर आप ट्रेन में किसी 5 से 12 साल तक के बच्चे के साथ ट्रैवल कर रहे हैं तो आपको ऐसी स्थिति में आधा किराया देना होता था. मगर आप अगर लंबी दूरी की यात्रा कर रहे हैं और आपको बच्चे के लिए पूरा वर्थ रिजर्व करना है तो आपको इसके लिए पूरा शुल्क देना होता है.


पड़ताल

PIB Fact Check’ ने जब वायरल दावे की पड़ताल की तो दावा भ्रामक निकला. 5 साल से कम उम्र वाले बच्चे अभी भी रेल में बिना किसी किराये के यात्रा कर सकते हैं.

आगे पीआईबी ने अपनी वेबसाइट पर इस दावे को लेकर प्रेस रिलीज भी जारी की है. प्रेस रिलीज के मुताबिक,

ट्रेन में यात्रा करने वाले बच्चों के लिए टिकट बुकिंग संबंधी नियम में कोई बदलाव नहीं हैं.

यात्रियों के लिए टिकट खरीदना और 5 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए बर्थ बुक करना वैकल्पिक है.

5 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए मुफ्त यात्रा की अनुमति है, अगर कोई बर्थ बुक नहीं है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest News