Ranchi Communal Tension :रांची के मेन रोड में हनुमान जी की मूर्ति को खंडित करने के मामले में रांची पुलिस ने एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित से थाने में पूछताछ की जा रही है। उधर, सांप्रदायिक तनाव को देखते हुए रांची मेन रोड और आसपास के इलाकों में अतिरिक्त बल की तैनाती कर दी गई है। शांति व्यवस्था बनाए रखने और उपद्रवियों से निपटने के लिए मेन रोड में पुलिस फ्लैग मार्च कर रही है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि किसी तरफ के अफवाहों पर ध्यान नहीं दें।
खंडित प्रतिमा देखने के बाद भड़े उठे स्थानीय लोग
मालूम हो कि रांची मेन रोड स्थित हनुमान मंदिर में असामाजिक तत्वों ने मंगलवार की देर रात हनुमान जी की मूर्ति को खंडित कर दिया था। मूर्ति खंडित होने के बाद बुधवार की सुबह मल्लाह टोली मे़ रहने वाले लोग एकजुट हो गए और हंगामा करने लगे। घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची। उग्र लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया गया। लोगों का कहना था कि मूर्ति को खंडित कर शहर में अशांति फैलाने की कोशिश की गई है। किसी हाल में मूर्ति को खंडित करने वाले आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए।
सीसीटीवी के आधार पर पकड़ा गया रमीज अहमद
इलाके में बढ़ते तनाव को देखते हुए पुलिस ने लोगों को आश्वासन दिया कि पूरे इलाके की सीसीटीवी की जांच की जाएगी। इसके बाद पुलिस ने सीसीटीवी की जांच की। इसके बाद एक आरोपित की गिरफ्तारी हुई। अब पुलिस यह पता लगा रही कि इस घटना को किस मकसद से अंजाम दिया गया। इस घटना में और कौन कौन लोग शामिल हैं। पुलिस आरोपित से लगातार पूछताछ कर रही है। उसने पुलिस को क्या जानकारी दी है, इस बारे में पुलिस ने अभी तक कोई खुलासा नहीं किया है।