पापा की swiggy में लगी नौकरी, खुशी से झूम उठी बेटी; दिल पिघला देगा बेटी का रिएक्शन , Viral Video

swiggy news

सार
सोशल मीडिया पर भी इस वक्त एक पिता और बेटी का वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक बेटी पिता को swiggy में नौकरी मिलने से काफी खुश नजर आ रही है। बेटी के चेहरे की ये खुशी देख पिता तो खुश हैं ही साथ ही सोशल मीडिया पर भी जिसने ये वीडियो देखा उनकी आंखें नम हो गई।

Viral Video: सोशल मीडिया पर एक लड़की और उसके पापा का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। पापा अपनी बेटी को सरप्राइज देते हैं जो बेटी को इतना पसंद आता है कि वह खुशी से झूम उठती है। वीडियो देखकर पता लगता है कि उसके पापा की फूड डिलीवरी कंपनी swiggy में नौकरी लगी है। आप भी देखिए यह क्यूट रिएक्शन…

इस वीडियो को पूजा अवंतिका नाम के एक यूजर ने इंस्टाग्राम रील पर अपलोड किया है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि पापा के सरप्राइज को देखकर बेटी खुशी के मारे उछल जाती है। वीडियो के कैप्शन में यूजर ने लिखा है- अप्पा का नया काम, अब मैं अपना पसंदीदा खाना खा सकती हूं। इस वीडियो को आठ लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है। जबकि, 51 हजार से ज्यादा बार लाइक और हजारों की संख्या में कमेंट्स आ चुके हैं।

वीडियो में दिख रहा है कि बेटी अभी-अभी स्कूल से घर पहुंची है। वह आंखे बंद किए हुए है। कुछ देर में जब वह आंख खोलती है तो सामने उसके पापा swiggy टीशर्ट के साथ दिखते हैं। टी-शर्ट का साइज काफी बड़ा है, इससे पता लगता है कि उसके पापा की नई नौकरी लगी है। जिस पर बेटी खुशी से झूम उठती है और पापा को गले लगा लेती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *