रांची : रेगुलर रेल सफर करने वाले यात्रियों के लिए भारतीय रेलवे की तरफ से एक बड़ी खबर सामने आई है. अगर आप हमेशा रेल यात्रा करते हैं और आज भी आप रेल यात्रा करने वाले हैं तो यह खबर आपके लिए है. रिपोर्ट्स के अनुसार, भारतीय रेलवे के मुताबिक, आज के दिन 11 मार्च को रेलवे रिजर्वेशन सिस्टम को 5 घंटे के लिए बंद रखा जाएगा. इस दौरान रेल टिकट बुकिंग समेत रेलवे से संबंधिक कई सेवाएं बंद रहेगी. मिली जानकारी के मुताबिक, डेटाबेस कम्प्रेशन के लिए आज के दिन पैसेंजर रिजर्वेशन सिस्टम को बंद रखा जाएगा.
जानें पैसेंजर रिजर्वेशन सिस्टम बंद होने का समय..
वहीं रेलवे की तरफ से मिली जानकारी के मुताबिक, भारतीय रेलवे आज यानी 11 मार्च की रात करीब 11:45 बजे से 12 मार्च की सुबह करीब 4:45 बजे तक रिजर्वेशन सिस्टम को अस्थायी रुप से बंद रखा जाएगा. इस दौरान रेल टिकट बुकिंग का कार्य भी बंद रहेगा. इसके साथ ही रेल यात्रियों को आईवीआरएस (IVRS) / टच स्क्रीन, कॉल सेंटर (इंक्वायरी नंबर 139) के जरिये दूसरे अन्य ट्रेनों से संबंधित जानकारी मिलने में भी समस्याएं आने की संभावना है.
जानें किन सेवाओं पर पड़ेगा खास असर
वहीं अगर आपको 12 मार्च के लिए टिकट बुक कराना है तो आप अपने इस काम को पहले ही पूरा कर लें. कहीं ऐसा ना हो कि टिकट बुक करते समय आपको कोई परेशानी हो. पांच घंटों के लिए पैसेंजर रिजर्वेशन सिस्टम (PRS) बंद होने पर आपको ऑनलाइन रेल टिकट बुकिंग, ऑनलाइन रिटायरिंग रूम बुकिंग समेत रेलवे से संबंधित पूछताछ जैसी कई सेवाएं प्राप्त करने में समस्या आ सकती है. इससे बचने के लिए रेलवे से संबंधित अपने सभी काम आप पहले ही प्लान कर लें.