सार
पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले इलाके में चलती ट्रेन में दो यात्रियों के बीच हुए विवाद के बाद एक यात्री द्वारा दूसरे यात्री को धक्का देने का मामला सामने आया है. यात्री को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
Trending News: पश्चिम बंगाल के बीरभूम में युवक को चलती ट्रेन से फेंकने का मामला सामने आया है। दो युवक ट्रेन में सफर कर रहे थे, तभी उनकी बहस हो गई। मामला हाथापाई तक पहुंच गया। इसके बाद आरोपी ने युवक को धक्का दे दिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। इस घटना का वीडियो भी वायरल हो रहा है।
वीडियो में दिख रहा है कि दोनों पहले किसी बात पर बहस कर रहे हैं। इसके बाद दोनों उठकर ट्रेन के दरवाजे के पास चले जाते हैं। देखते-देखते मामला हाथापाई तक जा पहुंच जाता है। इसी बीच दोनों में से एक व्यक्ति को गुस्सा आ जाता है और वह झगड़ा कर रहे दूसरे व्यक्ति को चलती ट्रेन से बाहर धक्का दे देता है। फिर अपनी सीट पर आकर बैठ जाता है। इस दौरान अन्य यात्री वीडियो बनाते रहते हैं, लेकिन झगड़ा रोकने की कोशिश नहीं करते।
इंटरसिटी एक्सप्रेस में यात्रा के दौरान फेंका
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, घटना शनिवार को बीरभूम जिले के तारापीठ रोड और रामपुरहाट रेल स्टेशन के बीच हुई। हावड़ा से मालदा जाने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस में लोग सफर कर रहे थे। तभी इनमें से दो लोग झगड़ने लगे। गुस्से में आकर एक व्यक्ति ने दूसरे को ट्रेन से फेंक दिया।
पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले में कहासुनी के बाद एक शख्स ने सफर कर रहे एक यात्री को ट्रेन से बाहर धक्का दे दिया.#ViralVideo #CrimeNews #WestBengal pic.twitter.com/8ZpXRJAuXd
— Zee News (@ZeeNews) October 16, 2022
युवक की हालत गंभीर
पुलिस ने बताया कि घायल युवक की पहचान सजल शेख के रूप में हुई है, जो बीरभूम के रामपुरहाट का रहने वाला है। रेलवे पुलिस को सजल लहूलुहान हालत में ट्रैक पर मिला। उसे रामपुरहाट गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में उसे भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। फिलहाल,आरोपी से पूछताछ की जा रही है।
आरोपी हुआ गिरफ्तार
वहीं एक रेल अधिकारी ने बताया कि इस संबंध में आरोपी को गिरफ्तार किया गया है और राजकीय रेल पुलिस (जीआरपी) को संदेह है कि कुछ अन्य लोग भी इस अपराध में शामिल थे. उन्होंने बताया कि यह घटना शनिवार की रात तारापीठ रोड और रामपुरहाट स्टेशन के बीच हुई. अधिकारी ने कहा कि हावड़ा-मालदा टाउन इंटरसिटी एक्सप्रेस से बाहर धकेले गए सजल शेख को घायल हालत में पटरियों से बचा लिया गया.