सार
सोशल मीडिया पर आजकल ऐसे ही एक शख्स का वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें वह एक ऐसी खतरनाक जगह पर चढ़कर एक्सरसाइज कर रहा है कि गिरने पर हाथ-पैर ही टूट जाएं. इस वीडियो को देख कर लोग हैरान हैं.
Man Exercise Video: एक्सरसाइज करने का जुनून तो होता है, लेकिन खतरनाक जगहों पर. आपने सोशल मीडिया पर ऐसे कई वीडियोज देखे होंगे, जिसमें कभी लोग पहाड़ की चोटी से लटक कर एक्सरसाइज करते हैं तो कभी किसी और खतरनाक जगह पर, जहां जान का खतरा रहता है. ऐसे लोग थोड़ा ‘सनकी मिजाज’ के भी होते हैं.
खतरनाक जगह से लटककर किया एक्सरसाइज
इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक शख्स ऐसी खतरनाक जगह से लटककर एक्सरसाइज करता दिखाई दिया, जिसे देखकर लोगों के रोंगटे खड़े हो गए हैं. आपने सोशल मीडिया पर कई वीडियो देखे होंगे, जिसमें पहाड़ की चोटी से लेकर खतरनाक जगहों पर लोग एक्सरसाइज करते दिखाई देते हैं, लेकिन इसमें दिख रहा शख्स ऐसी जगह लटककर एक्सरसाइज कर रहा है, जहां से गिरने पर उसके हाथ-पैर टूट सकते थे.
View this post on Instagram
वीडियो में देखा जा सकता है कि शख्स हाईवे पर डायरेक्शन और दूरी बताने वाले बोर्ड से लटककर एक्सरसाइज कर रहा था. ये बोर्ड काफी ऊंचाई पर लगा दिखाई देता है. फिलहाल यह पता नहीं चल पाया है कि शख्स इस बोर्ड पर चढ़ कैसे गया. आप देख सकते हैं कि वह अपने दोनों हाथों से उस बोर्ड के लोहे को पकड़ा हुआ है और लटककर एक्सरसाइज कर रहा है. शख्स को जरा सा भी डर नहीं लग रहा है. देखें वीडियो-
हैरान करने वाला वीडियो
वीडियो को royalcarsz नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया गया है. 12 सेकेंड का यह वीडियो लोगों को हैरानी में डाल रहा है. इसे अब तक 10 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. वीडियो को हजारों लोगों ने लाइक कर लिया है. एक यूजर ने इस वीडियो को देखकर कमेंट लिखा, ‘इसे कोई और जगह नहीं मिली, अगर गिरेगा तो हाथ पैर भूसा हो जाएगा. ज्यादातर लोग शख्स को बेवकूफ बता रहे हैं.