मुंबई : शाहरुख खान स्टारर मोस्ट अवेटेड फिल्म “पठान” ने बुधवार को सिनेमाघरों में दस्तक दे ही दी. रिलीज से पहले ही शाहरुख खान की फिल्म कई रिकॉर्ड बनाने में कामयाब रही थी. और अब जब फिल्म ने सिनेमाघरों में 25 जनवरी को दस्तक दे दी है तो शाहरुख खान के फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं है. फिल्म एक भारतीय जासूस की कहानी है, जिसे देखने के लिए सिनेमाघरों के बाहर दर्शकों की भीड़ लग चुकी है. शाहरुख खान फिल्म के लिए खूब वाहवाही लूट रहे हैं. वहीं दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम ने भी अपने एक्शन से दर्शकों का दिल खुश कर दिया. इन सबके बाद पहले दिन पठान ने बॉक्स ऑफिस पर क्या कमाल दिखाया,
फिल्म पठान को लेकर शुरुआत से ही दर्शकों में क्रेज देखने को मिल रहा था. फिल्म को लेकर खूब विवाद भी हुए. खासकर दीपिका पादुकोण की बिकिनी के रंग को लेकर शुरू हुआ विवाद, फिल्म की रिलीज डेट तक चर्चा में रहा. लेकिन अब शाहरुख की पठान की रिलीज के बाद फैन काफी खुश हैं. सिर्फ दर्शकों से ही नहीं, क्रिटिक्स और सेलिब्रिटीज से भी फिल्म को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है. फिल्म पहले ही दिन कई बड़े रिकॉर्ड बनाने में कामयाब रही. यही नहीं, बॉक्स ऑफिस पर भी पठान बड़ा धमाका कर चुकी है.
रिपोर्ट के मुताबिक, शाहरुख खान की पठान फिल्म पहले ही दिन 100 करोड़ी क्लब में शामिल हो गई है. फिल्म का पहले दिन का वर्ल्डवाइड कलेक्शन करीब 100 करोड़ के आस-पास रहा. भारत में फिल्म ने 53.25 करोड़ का कलेक्शन किया. इसमें फिल्म के सिर्फ हिंदी वर्जन ने 51.60 करोड़ रुपये कमा लिए हैं. हालांकि, ये फिल्म की कमाई के सिर्फ अर्ली ट्रेंड्स हैं, अभी तक इसके आधिकारिक आंकड़े सामने नहीं आए हैं.
वहीं पठान की बात करें तो यह एक मसाला स्पाई थ्रिलर फिल्म है, जिसमें दर्शकों को एक्शन, डांस, जबरदस्त कॉमेडी, ग्लैमर और रोमांस सब देखने को मिलेगा. यानी फिल्म में वो सब है, जिसे आप एंजॉय करेंगे. फिल्म के सबसे शानदार और सरप्राइजिंग सीन्स में सलमान खान का कैमियो है, जो एक कॉफी ग्लास के साथ टाइगर बनकर पठान को बचाने पहुंचते हैं.
एक ओर जहां पठान में शाहरुख खान ने अपने एक्शन, अंदाज और ऐब्ज से दर्शकों का दिल जीत लिया, वहीं दीपिका का ग्लैमरस अंदाज भी दर्शकों को खूब पसंद आया. विलेन बनकर जॉन भी दर्शकों के दिलो-दिमाग पर छाए हुए हैं. इन सबके अलावा सलमान खान ने टाइगर के रूप में अपने कैमियो से भी कुछ ही मिनटों में तहलका मचा दिया. यानी शाहरुख की फिल्म सलमान खान के फैंस के लिए भी सरप्राइज लेकर आई थी.