सार
अमेरिका (US) में एक बड़ी ही अजीब घटना हुई है। यहां पर एक छोटा प्लेन बिजली की तारों से जा टकराया। अब कई घरों की बिजली गुल है और मैकेनिकों को कुछ समझ नहीं आ रहा है कि कैसे सबकुछ सुधारा किया जाए। फिलहाल कई हिस्सों में ब्लैक आउट है और तकनीकी खामी को जल्द ठीक करने की कोशिशें की जा रही हैं।
हाइलाइट्स
अमेरिका के मैरीलैंड में एक छोटा प्लेन बिजली के तारों में जाकर क्रैश हो गया
इस घटना की वजह से यहां कई घरों में बिजली गुल हो गई है
पूरे गांव में ब्लैकआउट की वजह से बिजनेस पर खासा असर पड़ा है
मैरीलैंड: अमेरिका के मेरीलैंड में एक चौंकाने वाली घटना हुई। यहां एक प्लेन बिजली के टावर से टकरा गया और तारों में फंस गया। इस दौरान प्लेन में दो लोग मौजूद थे, जो घायल हो गए। घटना के बाद इलाके की बिजली गुल हो गई।
हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें देखा जा सकता है कि एक प्लेन बिजली के तारों में अटका हुआ है। प्लेन में मौजूद दोनों लोगों को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया।
जमीन से 100 फीट उपर फंसा प्लेन
घटना मेरीलैंड स्टेट के गैथर्सबर्ग शहर में हुई। एक अफसर स्कॉट गोल्डस्टाइन ने कहा- रविवार यानी 27 नवंबर को शाम करीब 5:40 बजे एक सिंगल-इंजन प्लेन हादसे का शिकार हो गया। प्लेन ने न्यूयॉर्क के व्हाइट प्लेन्स इलाके से उड़ान भरी थी। कुछ देर बाद ये मोंटगोमरी काउंटी एयरपार्क में बिजली के टावर से टकरा गया।
उन्होंने कहा- हमें हादसे के बाद सूचना मिली। पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंती। हमने देखा की एक प्लेन जमीन से करीब 100 फीट की ऊंचाई पर तारों में फंसा हुआ है। प्लेन में वॉशिंगटन में रहनेवाले 65 साल के पायलट पैट्रिक मर्कल और लुइसियाना में रहनेवाले पैसेंजर 66 साल के जेन विलियम्स सवार थे। दोनों को मामूली चोट आई है।
इलाके की पावर सप्लाई रुकी
फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन ने एक बयान में कहा- सिंगल-इंजन मूनी M20J बिजली के टावर से कैसे टकराया इसकी वजह का फिलहाल पता नहीं चल सका है। इस मामले की जांच की जा रही है। प्लेन के बिजली के तार से टकराने के बाद मोंटगोमरी काउंटी में पावर सप्लाई बाधित हो गई। यहां करीब 90 हजार घरों की बिजली गुल हो गई।
लिफ्ट में फंसे लोग
अधिकारियों ने सड़क को भी बंद कर दिया है क्योंकि टेक्निकल रेस्क्यू टीम को वहां पर राहत और बचाव कार्य चलाना था। प्रिंगर के ट्विटर हैंडल पर क्रैश के बाद एक वीडियो पोस्ट किया गया है। इस वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि किस तरह से प्लेन तारों में फंस गया है। पावर कट की वजह से ट्रैफिक सिग्नल्स और लिफ्ट तक बंद हैं और कुछ लोग लिफ्ट में भी फंसे हो सकते हैं।