महिला को प्लास्टिक सर्जरी का हुआ बुरा हाल, धूप में आधे घंटे सोने पर पिघल गई चमड़ी

pighal gai chamdi

Zara Hatke : ब्रिटेन की रहने वाली 25 साल की एक महिला को सर्जरी कराना महंगा पड़ गया है. दरअसल, वह बुल्गारिया में छुट्टी मनाने गई थी, जहां धूप में आधे घंटे टैनिंग के लिए लेटी और उसके चेहरे का वो हाल हो गया, जिसे जानने के बाद आपका गला सूख जाएगा.

सिरिन मुराद नाम की यह महिला बुल्गारिया में छुट्टी मना रही थीं. इस बीच वह यह महिला परिवार संग एक सनी बीच पर गई. उस जगह का तापमान 21 डिग्री सेल्सियस था और सुबह का वक्त था. ऐसे में सिरिन अपने चेहेर पर सनस्क्रीन अप्लाई किए बिना धूप में लेट गईं.

सिरिन यहां सिर्फ 5 मिनट आराम फरमाने के लिए लेटी थीं, लेकिन उसकी आंख लग और जब वह आधा घंटे बाद उठी तो अपना चेहरा देख कर चौंक उठी.

सिरिन का चेहरा धूप में लेटे-लेटे बिल्कुल लाल हो गया. हालांकि उस वक्त तक सिरिन समझ नहीं पाई थी कि उनके चेहरे को क्या हुआ, लेकिन जब सिरिन अगली सुबह उठी तो अपना चेहरा देख चौंक उठी.

सिरिन को पता चला कि उसका चेहरा जल गया है और उसके माथे की खाल सिकुड़ने लगी है. धीरे-धीरे उसकी स्किन पिघल कर उतरने लगी.

जानकर हैरानी होगी कि सिरिन मुराद खुद एक ब्यूटीशियन हैं. अब सिरिन ने एक खुद यह सलाह दी है कि सर्जरी कराने वाले धूप में बिना सनस्क्रीन ना जाएं.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *