*Agnipath Scheme: पीएम मोदी की तरफ से ये टिप्पणी ऐसे वक्त पर की गई है जब केन्द्र सरकार की तरफ से लाई गई अग्निपथ स्कीम का जोरदार विरोध किया जा रहा है.
*हालांकि, प्रधानमंत्री मोदी ने सीधे इस स्कीम का हवाला नहीं दिया.
Agnipath Recruitment Scheme: सेना में भर्ती के लिए अग्निपथ योजना (Agnipath Scheme)के देश के कई हिस्सों में हो रहे विरोध के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को कहा कि कई फैसले शुरुआत में अनुचित लग सकते हैं लेकिन बाद ये बाद में राष्ट्र निर्माण में मदद करते हैं.पीएम ने बेंगलुरू में एक कार्यक्रम के दौरान कहा, “कई फैसले वर्तमान में अनुचित लगते हैं लेकिन यह देश के निर्माण में मदगार बनेंगे.” हालांकि उन्होंने अग्निपथ योजना का सीधे तौर पर कोई संदर्भ नहीं दिया.
नई दिल्ली में एक कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने कहा- “यह हमारे देश का दुर्भाग्य है कि अच्छी मंशा से लाई गई कई चीजें राजनीति के रंग में फंस जाती हैं. मीडिया भी टीआरपी की मजबूरियों के चलते उन चीजों में आ जाता है.”
पिछले वर्ष मुझे डिफेंस कॉम्प्लेक्स के लोकार्पण का भी अवसर मिला था।
हमारे देश का दुर्भाग्य है कि बहुत सी अच्छी चीजें, अच्छे उद्देश्य से की गई चीजें, राजनीति के रंग में फंस जाती हैं।
– पीएम @narendramodi pic.twitter.com/YOx4CMznWU
— BJP (@BJP4India) June 19, 2022
गौरतलब है कि अग्निपथ योजना का एलान केन्द्र सरकार की तरफ से मंगलवार को किया गया, जिसका मकसद चार वर्षों के लिए साढ़े सतरह साल से 21 साल तक आर्म्ड फोर्सेज में युवाओं को लाना है. लेकिन इतने कम समय के लिए भर्ती की वजह से बीजेपी पर लगातार निशाना साधा जा रहा है. इसके विरोध में कई राज्य खासकर उत्तर प्रदेश, तेलंगाना और बिहार में उग्र प्रदर्शन देखने को मिल रहा है. विरोध प्रदर्शन के बीच केन्द्र सरकार की तरफ से कई रियायतों की घोषणा की गई है.