प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात की यात्रा पर हैं. शुक्रवार (30 सितंबर) को एक एंबुलेंस को रास्ता देने के लिए पीएम मोदी ने अपने काफिले को रोक लिया. इस घटना का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक एंबुलेंस रास्ते से जाती हुए दिखाई दे रही है. जिस वक्त एंबुलेंस को रास्ता दिया गया, उस समय पीएम मोदी का काफिला अहमदाबाद से गांधीनगर के रूट पर था.
पीएम मोदी सेमी हाई स्पीड ट्रेन वंदे भारत को हरी झंडी देने के लिए गांधी नगर पहुंचे थे. यह ट्रेन गांधी नगर से मुंबई के बीच चलेगी. पीएम मोदी ने सुबह करीब साढ़े 10 बजे गांधीनगर के रेलवे स्टेशन से वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाई.
ये 4 सेकंड का वीडियो बहुत खास है
एंबुलेंस को रास्ता देने के लिए अहमदाबाद से गांधीनगर जा रहे पीएम @narendramodi
ने अपना काफिला रुकवाया। #PMModi #Gujrat #Viral #NarendraModiji #Ambulance pic.twitter.com/VzcpwFrPTe— Rahul Sisodia (@Sisodia19Rahul) September 30, 2022
पीएम मोदी ने किया आज कई प्रोजक्ट्स का उद्घाटन
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गांधीनगर और मुंबई के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को आज (शुक्रवार को) हरी झंडी दिखाई. इसके बाद ट्रेन में सवार होकर पीएम मोदी ने गांधीनगर से अहमदाबाद के कालूपुर स्टेशन तक यात्रा भी की. पीएम मोदी ने सुबह करीब साढ़े 10.30 बजे गांधीनगर रेलवे स्टेशन से ट्रेन को हरी झंडी दिखाई.
आम लोगों से घुलते-मिलते नजर आए पीएम मोदी
प्रधानमंत्री कार्यालय ने एक बयान में कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के डिब्बों का निरीक्षण किया और उसमें उपलब्ध सुविधाओं का जायजा लिया. पीएमओ ने कहा, ‘सफर के दौरान प्रधानमंत्री ने रेल कर्मचारियों के परिवार के सदस्यों, महिला उद्यमियों और अनुसंधानकर्ताओं और युवाओं सहित अपने सह-यात्रियों के साथ भी बातचीत की. उन्होंने वंदे भारत ट्रेनों को सफल बनाने के लिए कड़ी मेहनत करने वाले श्रमिकों, इंजीनियरों और अन्य कर्मचारियों के साथ भी बातचीत की.’
21वीं सदी के भारत पर पीएम मोदी ने क्या कहा?
इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि 21वीं सदी के भारत, अर्बन कनेक्टिविटी और आत्मनिर्भर होते भारत के लिए यह बड़ा दिन है. मैंने गांधीनगर-मुंबई वंदे भारत एक्सप्रेस के तेज रफ्तार सफर का अनुभव किया. 21वीं सदी के भारत को देश के शहरों से नई गति मिलने वाली है. हमें बदलते हुए समय और जरूरतों के साथ अपने शहरों को निरंतर आधुनिक बनाना जरूरी है. शहर में परिवहन प्रणाली आधुनिक हो, निर्बाध कनेक्टिविटी हो, यातायात का एक साधन दूसरे को सहयोग करे वह जरूरी है.
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि 8 साल में एक के बाद एक देश के 2 दर्जनों से ज्यादा शहरों में मेट्रो या तो शुरू हो चुकी है या तेजी से काम चल रहा है. देश के दर्जनों छोटे शहरों को एयर कनेक्टिविटी से जोड़ा गया है. ‘उड़ान’ योजना छोटे शहरों में हवाई सुविधा देने में अहम भूमिका निभा रही है.