सार
केंद्र सरकार (Central Government) ने रेहड़ी-पटरी वालों को बड़ी राहत दी है. सरकार ने आज प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर निधि (PM Svanidhi Yojana) की अवधि को बढ़ा दिया है
PM Svanidhi Scheme: देश में छोटे व्यवसाय (Small Business) करने वाले लोगों की मदद के लिए केंद्र सरकार (Central Government) एक स्कीम चला रही है. इस स्कीम के तहत नया रोजगार शुरू करने के लिए बिना गारंटी के 10 हजार रुपये तक का लोन दिया जाता है. सरकार ने इस स्कीम को खास तौर पर स्ट्रीट वेंडर्स के लिए शुरू किया था, जिनका रोजगार कोरोना महामारी के दौरान बुरी तरह से प्रभावित हुआ था. इस स्कीम का नाम है पीएम स्वनिधि योजना (PM Svanidhi Yojana). सरकार ने इस स्कीम को 2024 तक के लिए बढ़ा दिया है.
ब्याज पर सब्सिडी
पीएम स्वनिधि योजना के तहत रेहड़ी-पटरी वालों को अपने काम को दोबारा शुरू करने के लिए 10 हजार रुपये तक का लोन दिया जाता है. खास बात ये है कि कर्ज के ब्याज पर सब्सिडी दी जाती है. पहली बार में लिए गए लोन को अगर कोई समय से चुका देता है, तो वो दूसरी बार में 20 हजार और तीसरी बार में 50 हजार रुपये के लोन के लिए योग्य होता है.
The Union Cabinet has approved the continuation of Prime Minister Street Vendor’s AtmaNirbhar Nidhi (PM SVANidhi) till December 2024: Union Minister Anurag Thakur pic.twitter.com/gxAB3N3iIX
— ANI (@ANI) April 27, 2022
आधार कार्ड जरूरी
पीएम स्वनिधि योजना का लाभ पाने के लिए आवेदक के पास आधार कार्ड होना जरूरी है. इस लोन के लिए कोई गारंटी देने की भी जरूरत नहीं पड़ती है. आवेदन मंजूर हो जाने पर लोन की रकम 3 महीनों में ट्रांसफर की जाती है. इसे किश्तों में हर महीने एक साल की अवधि के दौरान चुकाया जा सकता है.
ऐसे करें लोन का आवेदन
पीएम स्वनिधि योजना का लाभ उठाने के लिए किसी भी सरकारी बैंक में आवेदन किया जा सकता है. सभी सरकारी बैंकों में इस स्कीम का फॉर्म लें और उसे भर दें. इसके साथ में आपको अपने आधार कार्ड की फोटाकॉपी लगानी होगी. आवेदन मंजूर होने के बाद पहले महीने की किश्त आपके खाते में आ जाएगी.
कितना दिया गया कर्ज
रेहड़ी-पटरी वालों के लिए कैश-बैक सहित डिजिटल भुगतान को प्रोत्साहित करने के लिए सरकार ने इस स्कीम के बजट में इजाफा किया है. सरकार ने उम्मीद जताई है कि शहरी इलाकों के लगभग 1.2 करोड़ लोगों को इस स्कीम से लाभ मिलेगा. इस स्कीम के तहत 25 अप्रैल 2022 तक 31.9 लाख कर्ज को मंजूरी दी गईृ. इसके अलावा 29.6 लाख कर्ज के हिसाब से 2,931 करोड़ रुपये जारी किए गए. सब्सिडी ब्याज के रूप में 51 करोड़ रुपये की रकम का भुगतान किया गया.
बिना गारंटी मिलता है लोन
पीएम स्वनिधि योजना के तहत सरकार स्ट्रीट वेंडर्स को 10,000 रुपये लोन के रूप में देती है. आपको बता दें इस स्कीम के तहत सरकार जरूरतमंदों को बिना गारंटी लोन की सुविधा देती है. इस लोन के लिए आपको कोई गारंटी देने की भी जरूरत नहीं है. वहीं, अगर आप लोन की राशि को समय पर वापस कर देते हैं तो आपको सरकार की तरफ से सब्सिडी की भी सुविधा मिलेगी.
किन लोगों को मिलता है स्कीम का फायदा?
इस स्कीम का फायदा नाई की दुकान, मोची, पनवाड़ी, धोबी, सब्जी बेचने वाला, फल बेचने वाला, रेडी टू ईट स्ट्रीट फूड, चाय का ठेला या खोखा लगाने वाला, ब्रेड पकौड़े या अंडे बेचने वाला, फेरीवाला, स्टेशनरी बेचने वाले लोग इस स्कीम का फायदा उठा सकते हैं.
एक साल में चुका सकते हैं लोन
इस योजना के तहत मिलने वाले लोन के ब्याज (Rate of Interest) पर छूट मिलती है. इस लोन की राशि को तीन महीने में किस्त के आधार पर ट्रांसफर किया जाता है. यह एक कोलेट्रल फ्री लोन (Collateral Free Loan) यानी बिना गारंटी के फ्री बिजनेस लोन है. इस लोन का भुगतान आप हर महीने कर सकते हैं. इस लोन को चुकाने के लिए सरकार आपको एक साल का समय देती है.
चेक कर सकते हैं ऑफिशियल लिंक
इस लोन के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप इस लिंक https://pmsvanidhi.mohua.gov.in/ पर विजिट कर सकते हैं.