सार
Shraddha Murder Case: न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक श्रद्धा हत्याकांड के आरोपी आफताब पूनावाला को पुलिस ले जा रही थी कि तभी पुलिस वैन पर कम से कम दो लोगों ने तलवार लेकर हमला किया।
Shraddha Murder Case: श्रद्धा मर्डर केस के आरोपी आफताब को ले जा रही वैन पर 4-5 लोगों ने हमले की कोशिश की है। जैसे ही उसे पॉलीग्राफ टेस्ट के बाद एफएसएल लैब से ले जाया जा रहा था तभी इन लोगों ने वैन का पीछा किया। इनमें से दो लोगों के हाथों में तलवारें थीं।
इससे पहले इस हत्याकांड के 17 दिन बाद दिल्ली पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली। पुलिस ने सोमवार को श्रद्धा की हत्या में इस्तेमाल हथियार बरामद कर लिया। न्यूज एजेंसी ANI ने दिल्ली पुलिस सूत्रों के हवाले से बताया- श्रद्धा की वो अंगूठी भी बरामद कर ली गई है, जिसे आफताब ने मर्डर के बाद दूसरी लड़की को गिफ्ट दिया था।
ये लड़की मर्डर के बाद आफताब के फ्लैट पर भी आई थी। उस दौरान श्रद्धा की बॉडी के टुकड़े फ्लैट में ही फ्रिज में मौजूद थे। पुलिस ने कहा था कि डेटिंग ऐप के जरिए आफताब ने दूसरी गर्लफ्रेंड से कॉन्टैक्ट किया था।
पुलिस का कहना था कि बज्र वाहन के सामने अचानक कार आ गई. जैसे ही पुलिस का बज्र वाहन रुका तो इन लोगों ने बज्र वाहन को घेर लिया और गेट खोल दिया. तब तक एक पुलिस कर्मी ने जाबांजी दिखाई और रिवॉल्वर लेकर सामने आ गया. पुलिस कर्मी ने ललकारा और कहा कि अगर बज्र वाहन का गेट खोला तो फायरिंग करनी पड़ेगी. पुलिसकर्मी के सामने अड़ जाने की वजह से हमलावर थोड़ा सहमे. इस बीच, बज्र वाहन आगे बढ़ गया और आफताब को हमलवारों से बचा लिया गया. फिलहाल, आफताब को सुरक्षित तिहाड़ जेल भेज दिया गया.
पुलिस ने बताया कि हम जांच कर रहे हैं और ये पता कर रहे हैं कि इन हमलावरों को हमारे निकलने का समय कैसे पता चला. हालांकि, हमलावर ने कहा कि वो सुबह से घटना की फिराक में बैठे थे. पुलिस ने ये भी बताया कि बरामद कार के बारे में जानकारी की जा रही है. ये कार किसके नाम पर है. प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो मारुति कार में पांच लोग थे. हमला के वक्त सभी तितर-बितर हो गए. जबकि हिरासत में लिए गए हमलावर ने 15 लोग होने की बात कही है. उसके अन्य साथियों की तलाश की जा रही है.