सार
IAS Pooja Singhal मनरेगा घाेटाला और मनी लांड्रिंग मामले में गिरफ्तार आइएएस पूजा सिंघल की तबीयत खराब होने के बाद रांची रिम्स में भर्ती कराया गया है। उनकी तबीयत ज्यादा खराब बताई जा रही है। ईडी ने उन्हें 11 मई को गिरफ्तार किया था।
Jharkhand News : मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में न्यायिक हिरासत में पूर्व आईएएस पूजा सिंघल की तबीयत बिगड़ गई है. जिसके बाद उन्हें रिम्स के कार्डियोलॉजी डिपार्टमेंट में लाया गया है . जहां उनका इलाज किया जा रहा है. मंगलवार को ही उनके बेल पर झारखंड हाई कोर्ट में सुनवाई हुई. हालांकि इन्हें बेल नहीं मिली और कोर्ट ने अगली सुनवाई के लिए दुर्गा पूजा के बाद की तारीख दी है.
आय से अधिक संपत्ति और मनी लॉन्ड्रिंग मामले में न्यायिक हिरासत में पूजा सिंघल की अचानक तबीयत बिगड़ गई. जिसके बाद उसे बेहतर इलाज के लिए रिम्स लाया गया. रिम्स के कार्डियोलॉजी डिपार्टमेंट में पूजा सिंघल का इको टेस्ट किया गया है. फिलहाल उसकी तबीयत की पूरी जांच डॉक्टर कर रहे हैं. पूजा सिंघल के रिम्स में आने की सूचना कार्डियोलॉजी के विभागाध्यक्ष डॉ प्रकाश कुमार को भी दी गई. वहीं सीनियर रेसिडेंट चिकित्सक रजनीश कुमार सहित अन्य चिकित्सक पूजा सिंघल का इलाज कर रहे हैं.
11 मई को ईडी ने किया था गिरफ्तार
मालूम हो कि पूजा सिंघल को प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने मनी लांड्रिंग और मनरेगा घोटाला मामले में 11 मई को गिरफ्तार किया था। उसी समय से वह जेल में बंद हैं। उन्होंने जमानत के लिए हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटा रखा है। लेकिन अदालत से उन्हें अभी तक जमानत नहीं मिली है। दशहरा बाद उनकी जमानत याचिका पर सुनवाई होने वाली है।
निलंबित आइएएस अधिकारी पूजा सिंघल का पूजा अवकाश जेल में ही बीतेगा. झारखंड हाईकोर्ट में उनके द्वारा दायर जमानत याचिका पर मंगलवार को सुनवाई हुई. जस्टिस अंबुज नाथ की अदालत ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा जमानत को लेकर अपना जवाब दाखिल किया. मामले में एकल पीठ ने केस डायरी तलब की थी, जिसे ईडी की तरफ से आज पेश किया गया. मामले पर अगली सुनवाई अब दुर्गा पूजा के अवकाश के बाद होगी.