Poonch Accident News: जम्मू-कश्मीर के पुंछ में मिनी बस खाई में गिर गई। हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई, जबकि 25 लोग घायल हो गए। सेना बचाव कार्य में लगी हुई है। सभी घायलों को मंडी के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे की जानकारी मंडी तहसीलदार शहजाद लतीफ ने दी। उन्होंने बताया कि बस मंडी से सवजियां जा रही थी। इस दौरान बस खाई में गिर गई।
मुआवजे का ऐलान
जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने प्रत्येक मृतक के परिवार के सदस्यों के लिए 5-5 लाख रुपये की राहत की घोषणा की। साथ ही अधिकारियों को घायलों को बेहतर इलाज मुहैया कराने का भी निर्देश दिया।उन्होंने कहा कि इस हृदय विदारक हादसे में सरकार पीड़ित परिवारों के साथ है। इलाज में किसी तरह की दिक्कत नहीं आएगी।