सार
Jharkhand Congress Controversy रुपयों के साथ पकड़े गए कांग्रेस के तीन विधायकों के बाद अब कई मंत्रियों पर खतरा मंडराने लगा है। हेमंत मंत्रिमंडल से कांग्रेसी मंत्री हटाए जाएंगे। पार्टी के चार मंत्रियों में आलमगीर आलम कुछ सुरक्षित बाकी तीन मंत्री निशाने पर हैं। घटनाक्रम में भी मंत्रियों की भूमिका।
Jharkhand : झारखंड की राजनीति कठिन दौर से गुजर रही है. पश्चिम बंगाल के हावड़ा में कांग्रेस के तीन विधायकों इरफान अंसारी, नमन विक्सल कोंगाड़ी और राजेश कच्छप की भारी कैश के साथ गिरफ्तारी से यह बात साबित हो गई है कि सरकार की सेहत ठीक नहीं है. जानकारों का कहना है कि तीनों विधायकों के खिलाफ कांग्रेस विधायक जय मंगल के जरिए प्राथमिकी दर्ज कराना यह बताता है कि पानी सिर से ऊपर जा चुका था.
कांग्रेस कोटे के तीनों मंत्री पद गंवा सकते हैं
विश्वस्त सूत्रों के अनुसार विधानसभा के मानसून सत्र के समापन के बाद मंत्रिमंडल में फेरबदल होगा. इसकी तैयारी चल रही है.कई मंत्रियों की कुर्सी खतरे में है.कांग्रेस कोटे के तीनों मंत्री पद गंवा सकते हैं.
प्रभारी अविनाश पांडे से इस संबंध में चर्चा हो चुकी है
कांग्रेस कोटे के मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव बादल पत्रलेख और बन्ना गुप्ता बदले जा सकते हैं.झारखंड के प्रवास पर आए झारखंड कांग्रेस के प्रभारी अविनाश पांडे से इस संबंध में चर्चा हो चुकी है.
कांग्रेस कोटे से महिला को मंत्री बनाया जा सकता है
झारखंड मुक्ति मोर्चा के कोटे से बने मंत्री के विभाग बदले जा सकते हैं.विश्वस्त सूत्रों के अनुसार कांग्रेस कोटे से महिला को मंत्री बनाया जा सकता है. इस संबंध में अंतिम निर्णय होना बाकी है.
आपको बता दें कि इरफान अंसारी और राजेश कच्छप पर पहले से ही पार्टी को शक था. दोनों ने बरही विधायक उमाशंकर अकेला के साथ मिलकर कुछ माह पूर्व जेएससीए स्टेडियम में गुप्त बैठक भी की थी. इरफान अंसारी तो खुलकर अपने ही सरकार के मंत्री बन्ना गुप्ता को घेरते रहे हैं. अब सवाल है कि क्या मंत्रिमंडल में फेरबदल होने से व्यवस्था संभल जाएगी. इसका जवाब किसी के पास नहीं है. यह भी संभव है कि 6 अगस्त से पहले अगर राजनीतिक परिस्थितियां बदलती हैं तो कैबिनेट में फेरबदल भी टल सकता है. क्योंकि सीएम भी कह चुके हैं भाजपा अब बिन पानी मछली की तरह हो गई है जो सत्ता के बगैर नहीं रह सकती है.