सार
अग्निपथ भर्ती योजना के विरोध में पलामू में युवाओं ने प्रदर्शन किया. युवाओं ने रेलवे ट्रैक जाम किया, इंजन में तोड़फोड़ की. इस दौरान सरकार विरोधी नारे भी लगाए. पुलिस ने लाठीचार्ज कर प्रदर्शन कर रहे लोगों को हटाया.
Jharkhand : झारखंड में भी अग्निपथ योजना का विरोध हो रहा है। पलामू जिले में केंद्र सरकार की ‘अग्निपथ’ का युवाओं ने जमकर विरोध कियाl शुक्रवार को डाल्टनगंज रेलवे स्टेशन पर लगभग 45 मिनट तक हंगामा होता रहा। युवाओं ने रेलवे ट्रैक पर ही पुशअप्स किएl
शुक्रवार को रेड़मा इलाके की ओर से सैकड़ो की तादाद में युवक रेलवे स्टेशन पहुंच गए और वहीं रेल ट्रैक पर बैठ गए l हाथ में तिरंगा लिए वह अग्निपथ स्कीम वापस लेने की मांग करने लगे ल
पुलिस के लाठीचार्ज के बाद ट्रैक जाम हटा. घटना के बाद बड़ी संख्या में पुलिस बल रेलवे ट्रैक और रेलवे स्टेशनों पर तैनात हो गई है. शुक्रवार को युवाओं ने प्रमंडलीय मुख्यालय मेदिनीनगर रेडमा चौक को जाम कर दिया था. रेडमा चौक पर पुलिस द्वारा जाम हटाए जाने के बाद युवा रेलवे ट्रैक पर पहुंच गए थे. रेलवे ट्रैक जाम हटाए जाने के बाद भी समाचार लिखे जाने तक परिचालन सामान्य नहीं हो पाया था.