सार
पैगंबर मोहम्मद पर विवाद के बाद BJP ने प्रवक्ता नूपुर शर्मा को सस्पेंड कर दिया है. साथ ही पार्टी ने दिल्ली बीजेपी के नेता नवीन कुमार जिंदल के खिलाफ भी एक्शन लिया है.
Qatar-Kuwait And Iran Summon Indian Envoy: पैगंबर मोहम्मद (Prophet Muhammad) पर बीजेपी के दो नेताओं की कथित टिप्पणियों को लेकर खाड़ी देशों में उबाल है. इस्लामिक देशों में भारत का विरोध देखने को मिल रहा है. कतर (Qatar) और कुवैत (Kuwait) के बाद ईरान (Iran) ने भी भारतीय दूत (Indian Envoy) को तलब किया है. सोशल मीडिया पर भारतीय उत्पादों पर प्रतिबंध लगाने के आह्वान किए जा रहे हैं. कतर ने कहा है कि विवादित बयान से मानवाधिकारों की सुरक्षा को गंभीर खतरा हो सकता है.
पैगंबर मोहम्मद पर कथित टिप्पणी को लेकर BJP ने पहले ही अपने नेताओं पर कार्रवाई की है. बीजेपी ने पार्टी के प्रवक्ता नूपुर शर्मा को सस्पेंड कर दिया है. इसके साथ ही पार्टी ने दिल्ली बीजेपी के नेता नवीन कुमार जिंदल के खिलाफ भी एक्शन लिया है. उन्हें भी पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है. पैगंबर मोहम्मद पर कथित टिप्पणी के बाद इस पूरे मामले को लेकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विवाद बढ़ा है.
— Nupur Sharma (@NupurSharmaBJP) June 5, 2022
क्या है पूरा मामला
हाल ही में एक टीवी डिबेट के दौरान नूपुर शर्मा ने ज्ञानवापी मस्जिद मामले को लेकर अपनी राय रखी। इस दौरान उन्होंने पैगंबर मोहम्मद को लेकर एक बयान दिया। इस बयान पर काफी हंगामा हुआ और नूपुर शर्मा के खिलाफ धार्मिक भावनाओं को आहत करने, द्वेषभाव फैलाने और दूसरे धर्म के खिलाफ टिप्पणी करने के आरोप में एफआईआर भी दर्ज हुई।
कौन हैं नूपुर शर्मा
नूपुर शर्मा पेशे से वकील हैं। नूपुर शर्मा ने वकालत की पढ़ाई लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से की हैं। इसके अलावा उन्होंने बर्लिन से भी पढ़ाई की है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, नूपुर शर्मा की शुरू से ही राजनीति में आने की इच्छा थी। इसलिए वह कॉलेज टाइम से ही छात्र राजनीति से जुड़ गई थी। 2010 में छात्र राजनीति से निकलने के बाद नूपुर शर्मा भारतीय जनता पार्टी के युवा मोर्चा में सक्रिय हुईं और उन्हें राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी का जिम्मा सौंपा गया था। नूपुर शर्मा फिलहाल भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय प्रवक्ता होने के साथ-साथ दिल्ली भाजपा की प्रदेश कार्यकारिणी समिति की सदस्य भी हैं।
नूपुर शर्मा के खिलाफ मुंबई में हुई FIR
वहीं, अब नूपुर शर्मा के खिलाफ मुंबई पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। यह एफआईआर सुन्नी बरेलवी संगठन रज़ा अकादमी की तरफ से दर्ज कराई गई है। नूपुर शर्मा के खिलाफ धार्मिक भावनाओं को आहत करने, द्वेषभाव फैलाने व दूसरे धर्म के खिलाफ टिप्पणी करने के आरोप में एफआईआर दर्ज हुई है।