सार
‘लाल सिंह चड्ढा’ रिलीज 7 दिनों में महज 50 करोड़ रुपये का बिजनेस कर पाई है. आमिर खान की फिल्मों के हिसाब से यह काफी चौंकाने वाली बात है. ऐसा क्या हुआ जो ढेरों अरमानों के साथ बनी ये फिल्म एकदम से धराशाही हो गई? इस बारे में अब एक्टर आर माधवन ने बात की है. उन्होंने इसका असली कारण डिस्कस किया.
R. Madhavan on Boycott Trend : लाल सिंह चड्ढा की बुरी हालत के बाद बी-टाउन के ज्यादातर सेलेब्स एक-एक कर अपने मन की बात सामने ला रहे हैं। इसी बीच आर माधवन ने भी इस मुद्दे पर खुलकर बात की। माधवन ने मीडिया से बातचीत में कहा कि अगर ऑडियंस को अच्छी फिल्म मिलेगी तो वो थिएटर तक जरूर आएंगे। फिल्म की कहानी और एक्टिंग अच्छी होगी तो ऐसे में बायकॉट और सोशल मीडिया ट्रेंड का असर नहीं पड़ेगा।
क्वालिटी फिल्म को हिट-फ्लॉप बनाती है- माधवन
पिछले कुछ समय से साउथ फिल्में बॉलीवुड पर भारी पड़ रही हैं। माधवन से इस पर सवाल किया गया, तब उन्होंने कहा ‘यह बात सच है कि बीते समय में साउथ फिल्मों ने बॉलीवुड फिल्मों से बेहतर परफॉर्म किया है। लेकिन वो फिल्में भी गिनती की हैं, ऐसे में इस मुकाबले को आप पैटर्न मान सकते हैं।
माधवन ने आगे कहा, कोरोना काल में सिनेमाघरों के बंद होने के चलते ऑडियंस के फिल्म सिलेक्शन में काफी बदलाव आया है। लोग अब वर्ल्ड वाइड कंटेंट देखना ज्यादा पसंद करते हैं, ऐसे में हमें और बेहतर फिल्में बनानी होंगी। इसी से ऑडियंस थिएटर तक पहुंचेगी। माधवन का कहना है कि फिल्म की क्वालिटी ही उसे हिट या फ्लॉप बनाती है।
साउथ फिल्मों का हिट होना पैटर्न नहीं
माधवन ने यह भी कहा कि यह सोचना कि साउथ की फिल्में हिंदी फिल्मों को पछाड़ रही हैं, गलत है. क्योंकि कुछ ही फिल्में हैं जिन्होंने ऐसा किया है. उन्होंने कहा कि इसे पैटर्न नहीं माना जा सकता. एक्टर बोले, ‘साउथ फिल्मों की बात करें तो बाहुबली, बाहुबली 2, पुष्पा: द राइज, RRR, केजीएफ और केजीएफ चैप्टर 2 ही वो फिल्में हैं जिन्होंने हिंदी फिल्मों से अच्छा परफॉर्म किया है. बस छह फिल्में है. इसे आप पैटर्न नहीं कह सकते. अगर अच्छी फिल्में आएंगी, तो वो काम करेंगी.’
आर माधवन के मुताबिक, अगर दर्शकों को अच्छा कंटेंट दिया जाए तो वह थिएटर में उसे देखने जाएंगे, भले ही वह किसी भी भाषा में हो. कोविड-19 के बाद दर्शकों की चॉइस और पसंद बदल गई है. तो अगर हम ऐसी फिल्में बनाएं जो लोग देखना पसंद करेंगे, जैसी फिल्में अभी आ रही हैं. हमें थोड़ा और प्रोग्रेंसिव बनना होगा.’
माधवन को पिछली बार फिल्म ‘रॉकेट्री: द नम्बि इफेक्ट’ में देखा गया था. जल्द ही वह डायरेक्टर कूकी गुलाटी की फिल्म ‘धोखा- राउंड द कॉर्नर’ में नजर आएंगे. इसके उनके साथ दर्शन कुमार, अपारशक्ति खुराना और खुशाली कुमार हैं. ये फिल्म 23 सितम्बर को थिएटर में रिलीज होगी.