सार
Indian Railways अपनी मांगों को लेकर कुड़मी समाज का प्रदर्शन चौथे दिन भी जारी है। इस कारण एक बार फिर से ट्रेनों के परिचालन पर असर पड़ा है। आज भी कई ट्रेन को रद किया गया है। लिस्ट यहां देखें…
Indian Railways: पश्चिम बंगाल के खेमाशुली स्टेशन के पास 50 घंटा से अधिक समय से रेलवे ट्रैक और एनएच- 49 जाम है. कुड़मी जनजाति को एसटी में शामिल करने और कुड़मी भाषा को संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल करने की मांग को लेकर कुड़मी/ कुरमी टोटेमिक के बैनर तले कुड़मी समाज के हजारों पुरुष और महिलाएं विगत मंगलवार की सुबह से ही रेलवे ट्रैक और हाईवे- 49 को अनिश्चितकाल के लिए जाम कर रखा है. इस कारण ट्रेन परिचालन ठप है. हाईवे पर सैकड़ों वाहन खड़े हैं. कई यात्री बस भी जाम में फंसी हुई है. आंदोलनकारी ट्रैक पर सोए हुए हैं और हाईवे पर नृत्य कर रहे हैं. रांची से कोलकाता आने वाली बसें जाम में फंसी हैं.
कुड़मी समाज के लोगों का आरोप है कि बंगाल सरकार ने अबतक वार्ता के लिए कोई पहल नहीं की है. 50 घंटा बीत जाने के बाद भी खेमाशोली रेलवे स्टेशन पर कुड़मी समाज के लोगों का आंदोलन जारी है. इस आंदोलन के कारण 23 ट्रेनों को रद्द किया गया है.
22 सितंबर रद्द होने वाली ट्रेनें
12814 टाटानगर-हावड़ा स्टील एक्सप्रेस, 12813 हावड़ा-टाटानगर स्टील एक्सप्रेस, 12021 हावड़ा – बर्बिल जनशताब्दी एक्सप्रेस, 12022 बारबिल-हावड़ा जनशताब्दी एक्सप्रेस, 22861 हावड़ा-कांताबंजी एक्सप्रेस, 13301 धनबाद-टाटानगर एक्सप्रेस, 13302 टाटानगर – धनबाद एक्सप्रेस, 18183 टाटानगर – दानापुर एक्सप्रेस, 18184 दानापुर – टाटानगर एक्सप्रेस, 12883 संतरागाछी – पुरुलिया रूपसी बांग्ला एक्सप्रेस, 12884 पुरुलिया – हावड़ा रूपसी बांग्ला एक्सप्रेस, 18036 हटिया – खड़गपुर एक्सप्रेस
डायवर्टेड रूट पर चलेगी ट्रेन.
ट्रेनों की लघु समाप्ति / लघु उत्पत्ति
12819 भुवनेश्वर – आनंद विहार एक्सप्रेस (21.09.22 को शुरू होने वाली यात्रा) लघु समाप्ति / लघु उत्पत्ति, 12827 हावड़ा – पुरुलिया एक्सप्रेस, 22.09.2022 को शुरू होने वाली यात्रा आद्रा में समाप्त होगी, 12828 पुरुलिया-हावड़ा एक्सप्रेस, 22.09.2022 को शुरू होने वाली यात्रा कम समय में आद्रा से चलेगी, 18035 खड़गपुर-हटिया एक्सप्रेस, 22.09.2022 को शुरू होने वाली यात्रा आद्रा में समाप्त की जाएगी और ट्रेन विशेष यात्री के रूप में खड़गपुर लौट जाएगी, 18085 खड़गपुर – रांची एक्सप्रेस 22.09.2022 को शुरू होने वाली यात्रा आद्रा में समाप्त हो जाएगी, 18086 रांची – खड़गपुर एक्सप्रेस, 22.09.2022 को शुरू होने वाली यात्रा आद्रा से छोटी होगी.
सेर सिस्टम में 22 सितंबर को ट्रेनों का रद्दीकरण
22892 रांची – हावड़ा इंटरसिटी एक्सप्रेस, 08049 खड़गपुर – झारग्राम मेमू स्पेशल, 08015 खड़गपुर – झारग्राम मेमू स्पेशल, 08055 खड़गपुर – टाटानगर मेमू स्पेशल, 08697 झारग्राम – पुरुलिया मेमू स्पेशल, 18019 झारग्राम – धनबाद एक्सप्रेस
लघु समाप्ति / लघु उत्पत्ति
08069 संतरागाछी-झारग्राम स्पेशल, 22.09.2022 को शुरू होने वाली यात्रा को खड़गपुर से शॉर्ट टर्मिनेट / शॉर्ट टर्मिनेट किया जाएगा