Jharkhand Weather Alert : बंगाल की खाड़ी में बन रहा सिस्टम, 27 अगस्त से राज्य में बारिश का अलर्ट !

JHARKHAND WEATHER ALERT

Jharkhand Weather Alert : राज्य में अगले दो दिन बारिश होने की संभावना है। मौसम वैज्ञानिकों की माने तो 26 अगस्त से बंगाल की खाड़ी में नया सिस्टम बनेगा और पांच दिन तक फिर से प्रदेश तरबतर होगा, तेज बारिश होने के आसार हैं। हालांकि यह सिस्टम 19 से 20 अगस्त तक बने सिस्टम की तरह नहीं होगा।

IMD के अनुसार बंगाल की खाड़ी से नया सिस्टम बन रहा है। 26 अगस्त से राज्य के कई हिस्सों में बारिश का दौर शुरू हो जाएगा।

आज कई जगह भारी बारिश का है अनुमान

मौसम विभाग के मुताबिक झारखंड के उत्तर-पश्चिमी (पलामू प्रमंडल), दक्षिणी (कोल्हान ) और मध्य (राजधानी और आसपास के जिले) हिस्से में कहीं-कहीं 24 अगस्त (बुधवार) को भारी बारिश संभव है. वज्रपात की भी चेतावनी है. मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी कर लोगों को सतर्क रहने के लिए कहा है. 25 व 26 अगस्त को बारिश से थोड़ी राहत मिल सकती है.

27 अगस्त को फिर भारी बारिश की चेतावनी

27 अगस्त को फिर राज्य में कहीं-कहीं भारी बारिश की चेतावनी दी गयी है. मौसम केंद्र के प्रभारी अभिषेक आनंद ने कहा कि एक साइक्लोनिक सरकुलेशन उत्तर-पूर्व बंगाल की खाड़ी में है. इसका असर झारखंड के कई हिस्सों में भी होगा. 535 मिमी बारिश एक जून से अब तक हो गयी है. इस दौरान 738 मिमी होनी चाहिए थी. अभी करीब 27 फीसदी की कमी है. आनेवाले दिनों में इसमें और सुधार हो सकती है. राजधानी में मंगलवार को 39 मिलीमीटर के आसपास बारिश हुई. जमशेदपुर में नौ मिलीमीटर बारिश हुई.

डैम के फाटक खुलते ही नलकारी नदी का बढ़ा जलस्तर

वहीं, डैम के दो फाटक खुलते ही डैम से होकर बहने वाली नलकारी नदी का भी जलस्तर बढ़ गया है. साथ ही नलकारी नदी के स्थानीय दामोदर नद में मिलने के बाद दामोदर का जलस्तर भी बढ़ा है. डैम का फाटक खोले जाने की अटकलें विगत कई दिनों से लगायी जा रही थी. भारी बारिश के बाद प्रशासन ने फाटक खोलने से संबंधित सूचनाएं सोशल मीडिया व अन्य माध्यमों से प्रसारित कर लोगों से नदी क्षेत्र में नहीं जाने के लिए सचेत किया.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest News