सार
लोहरदगा में राजधानी एक्सप्रेस का ठहराव जल्दी हो सकेगा . डीआरएम ने अधिकारियों की टीम के साथ लोहरदगा रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया है. तय समय सीमा पर निर्माण कार्य को पूरा करने को कहा है. इसके अलावा दूसरी ट्रेनों के परिचालन को लेकर भी जरूरी निर्देश दिए गए हैं डीआरएम का यह दौरा काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है.
Jharkhand News : लोहरदगा रेलवे स्टेशन पर नए वर्ष में राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन Ranchi New Delhi Rajdhani Express का ठहराव प्रारंभ हो जाएगा। रांची रेल मंडल के डीआरएम प्रदीप गुप्ता ने कहा है कि सारी तैयारियां कर ली गई हैं। जून 2023 से यहां राजधानी एक्सप्रेस रुकने लगेगी। इससे यात्रियों को काफी सुविधा होगी। डीआरएम प्रदीप गुप्ता ने अधिकारियों की टीम के साथ मंगलवार को लोहरदगा रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। उन्होंने लोहरदगा रेलवे स्टेशन पर चल रहे सभी निर्माण कार्यों को तय समय सीमा पर पूरा करने का निर्देश दिया।
विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर बढ़ाई जा रही सुविधाएं
डीआरएम प्रदीप गुप्ता ने कहा कि लोहरदगा- रांची मेमू ट्रेन में बोगियों की संख्या बढ़ाई जाएगी। उन्होंने लोहरदगा रेलवे स्टेशन में क्वाटर निर्माण, प्लेटफार्म की सफाई, सुरक्षा, कंट्रोल रूम, टिकट घर आदि का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि लोहरदगा में राजधानी एक्सप्रेस के ठहराव के लिए विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर विकास कार्य चल रहा है। रांची से लोहरदगा और लोहरदगा से टोरी के बीच में विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर सुविधाएं बढ़ाई जा रही हैं। अलग-अलग रेलवे स्टेशन पर लूप लाइन का निर्माण किया जा रहा है।
तीन रेलवे लाइनों का कराया जा रहा निर्माण
डीआरएम ने कहा कि जहां पर दो लाइनें थीं, वहां पर तीन लाइनों का निर्माण किया जा रहा है। ताकि राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन के परिचालन के दौरान किसी प्रकार का व्यवधान उत्पन्न नहीं हो। इसके अलावा यह भी ध्यान दिया जा रहा है कि दूसरी ट्रेनों के परिचालन के दौरान भी लूप लाइन की कमी से ट्रेनों के परिचालन में देरी नहीं हो। उन्होंने कहा कि जून 2023 तक लोहरदगा रेलवे स्टेशन पर प्लेटफार्म का निर्माण कार्य पूरा कर लिया जाएगा। इसके बाद राजधानी एक्सप्रेस का ठहराव यहां सुनिश्चित हो जाएगा।
लोहरदगा-रांची मेमू ट्रेन में बोगी बढ़ाए जाने की बात: डीआरएम प्रदीप गुप्ता ने यहां के लोगों की मांग पर कहा कि लोहरदगा-रांची मेमू ट्रेन में बोगी बढ़ाए जाने को लेकर जल्द ही कदम उठाए जाएंगे. इससे यात्रियों को काफी ज्यादा सुविधा मिलेगी. सासाराम एक्सप्रेस में भी बोगी जल्द ही बढ़ाने की बात कही गई है. हालांकि, इसके लिए कोई भी समय सीमा तय नहीं किया गया है. डीआरएम ने लोहरदगा में विभिन्न जांच की है और अधिकारियों को जरूरी निर्देश भी दिए हैं.
तीन रेलवे लाइनों का कराया जा रहा निर्माण
डीआरएम ने कहा कि जहां पर दो लाइनें थीं, वहां पर तीन लाइनों का निर्माण किया जा रहा है। ताकि राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन के परिचालन के दौरान किसी प्रकार का व्यवधान उत्पन्न नहीं हो। इसके अलावा यह भी ध्यान दिया जा रहा है कि दूसरी ट्रेनों के परिचालन के दौरान भी लूप लाइन की कमी से ट्रेनों के परिचालन में देरी नहीं हो। उन्होंने कहा कि जून 2023 तक लोहरदगा रेलवे स्टेशन पर प्लेटफार्म का निर्माण कार्य पूरा कर लिया जाएगा। इसके बाद राजधानी एक्सप्रेस का ठहराव यहां सुनिश्चित हो जाएगा।
दो ट्रेनों में बोगी संख्या बढ़ाने का आश्चासन
डीआरएम ने बताया कि राजधानी एक्सप्रेस के अलावा दूसरी ट्रेनों के परिचालन के लिए भी कई जरूरी कदम उठाए जाएंगे। उन्होंने यात्रियों की मांग पर कहा कि लोहरदगा-रांची मेमू ट्रेन में बोगी संख्या बढ़ाने के लिए जल्द ही कदम उठाएंगे। इससे यात्रियों को काफी ज्यादा सुविधा होगी। इसके लिए कुछ रेलवे स्टेशन पर प्लेटफार्म की लंबाई भी बढ़ाई जा रही है। रांची-सासाराम एक्सप्रेस ट्रेन में भी बोगी जल्द बढ़ाने को लेकर कदम बढ़ाने की बात कही है।