Rakesh Jhunjhunwala Death News : दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला का निधन हो गया. वे 2-3 सप्ताह पहले अस्पताल से डिस्चार्ज हुए थे. उन्होंने मुंबई में रविवार को अंतिम सांस ली. वह बहुत लम्बे समय से बीमार थे. झुनझुनवाला आखिरी बार आकासा एयर (Akasa Air) के उद्घाटन समारोह में सार्वजनिक तौर पर नजर आये थे.
झुनझुनवाला ने पिछले हफ्ते ही ‘अकासा’ एयरलाइन के साथ एविएशन सेक्टर में भी एंट्री ली थी। झुनझुनवाला एक समय में स्टॉक मार्केट में बियर थे यानी मंदड़िए। उन्होंनें 1992 में हर्षद मेहता घोटाले का खुलासा होने पर शॉर्ट सेलिंग के जरिए बड़ा मुनाफा कमाया था। 1990 के दशक में भारतीय स्टॉक मार्केट में कई प्रतिष्ठित कार्टेल थे। उनके निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करके शोक जताया है।
कुछ रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि झुनझुनवाला का निधन कार्डिएक अरेस्ट के कारण हुआ है. राकेश झुनझुनवाला का जन्म 5 जुलाई, 1960 को तेलंगाना के हैदराबाद में हुआ था. उन्होंने चार्टर्ड अकाउंटेंट की पढ़ाई की थी. करीब एक हफ्ते पहले ही राकेश झुनझुनवाला ने अपनी एयरलाइंस अकासा की भी शुरुआत की थी. उनकी अकासा एयरलाइंस के पहले विमान ने 7 अगस्त को मुंबई से अहमदाबाद के लिए उड़ान भरी थी. उन्होंने इस कंपनी की शुरुआत विमानन क्षेत्र के कारोबारी आदित्य घोष और विनय दुबे के साथ मिलकर की थी.
पीएम मोदी ने जताया शोक
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राकेश झुनझुनवाला के निधन पर उनके साथ एक फोटो ट्वीट करके लिखा, ‘राकेश झुनझुनवाला अजेय व्यक्ति थे. वह जीवन से परिपूर्ण, हसमुख और व्यावहारिक थे. ऐसे में वह अपने पीछे वित्तीय जगत के लिए एक अमिट योगदान छोड़ गए हैं. वह भारत के विकास और प्रगति के लिए भी काफी जुझारू थे. उनका निधन दुखी करने वाला है. उनके परिवार और प्रशंसकों के साथ मेरी संवेदनाएं हैं. ओम शांति.’
कौन थे झुनझुनवाला
1985 में सिडेनहैम कॉलेज से स्नातक करने के बाद, उन्होंने इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया में दाखिला लिया और रेखा झुनजुनवाला से शादी की, जो एक शेयर बाजार निवेशक भी हैं। झुनझुनवाला रेयर एंटरप्राइजेज नामक एक निजी स्वामित्व वाली स्टॉक ट्रेडिंग फर्म चलाते थे। वह भारत की सबसे नई एयरलाइन अकासा एयर के मालिक भी थे, जिसने इस महीने की शुरुआत में भारतीय आसमान में उड़ान भरी थी। वह हमेशा भारत के शेयर बाजार के बारे में उत्साहित थे और उन्होंने जो भी स्टॉक खरीदा वह ज्यादातर मल्टीबैगर में तब्दील हो गया।
पिछले महीने ही था जन्मदिन
कुछ समय पहले ही राकेश झुनझुनवाला ने अकासा के नाम से एक एयरलाइंस कंपनी खोली है जो कम दरों में यात्रियों को सुविधा देने को लेकर चर्चा में है। इस एय़रलाइंस को नागरिक उड्डयन मंत्रालय से नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट (NOC) मिल चुका है। पिछले महीने 5 जुलाई को उनका जन्मदिन था, झुनझुनवाला के निधन की खबर सुनकर बाजार भी सकते में हैं। शेयर बाजार के बुल के नाम से मशहूर झुनझुनवाला के बारे में कहा जाता था कि वो जिस शेयर को छू लेते थे तो वह सोना बन जाता था। अकासा एय़रलाइंस शुरू करने से कुछ समय पहले उन्होंने पीएम मोदी से भी मुलाकात की थी। सीए की डिग्री हासिल करने के बाद मार्केट में निवेश करने वाले झुनझुनवाला का मानना था कि आदमी को शेयर मार्केट में जरूर निवेश करना चाहिए।