Ranchi : रांची एयरपोर्ट पर एक दिव्यांग बच्चे को इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट में बैठाने से रोकने का मामला सामने आया था। इससे जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में दिव्यांग बच्चे के माता-पिता उसे शांत करने के लिए मारपीट करते दिख रहे हैं। मामला बीती 7 मई का है।
सोमवार को जब दिव्यांग बच्चे को विमान में चढ़ने से रोका गया। तब ये मामला केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के पास पहुंचा। उन्होंने कहा था कि ऐसा व्यवहार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इसके बाद एयरलाइन के CEO ने माफी मांगी है।
ये है पूरा मामला
शनिवार को एक दिव्यांग लड़का अपने माता-पिता के साथ रांची एयरपोर्ट पहुंचा। उसे इंडिगो की रांची-हैदराबाद उड़ान में चढ़ने से रोक दिया गया। इस पर दिव्यांग के माता-पिता ने भी विमान में यात्रा न करने का फैसला किया था।
नागर विमानन मंत्री ने खुद मामले की जांच की बात कही
दरअसल, शनिवार को रांची से हैदराबाद जाने वाले इंडिगो विमान से सफर करने के लिए आए दिव्यांग बच्चे को एयरलाइंस कंपनी के कर्मियों ने रोक दिया था। इसे लेकर रांची से दिल्ली तक बवाल मचा हुआ है। नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इस मामले को गंभीरता से लिया और ट्वीट कर उन्होंने खुद मामले की जांच की बात कही।
एयरपोर्ट प्रबंधन ने अपने स्तर पर की जांच
वहीं, एयरपोर्ट प्रबंधन ने मंगलवार को डीजीसीए को जवाब देने के लिए अपने स्तर पर जांच की, ताकि डीजीसीए को पूरे घटनाक्रम की जानकारी दे सके। एक बार फिर से पूरे घटनाक्रम को लेकर सीसीटीवी फुटेज खंगाला गया और एयरलाइंस कर्मी से भी पूछताछ की गई। एयरपोर्ट प्रबंधन ने पूरी जांच में अभी तक न तो एयरलाइंस कर्मी को दोषी पाया है और न ही यात्रा करने वाले पीड़ित यात्री को। फिलहाल डीजीसीए टीम के आने का इंतजार किया जा रहा है।