Jharkhand News : रांची-चोपन एक्सप्रेस का दोबारा परिचालन शुरू, रांची-बनारस को भी मिली हरी झंडी

ranchi railway news

Jharkhand News : राजधानी रांची से चोपन की ओर जाने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है. रांची से चलने वाली रांची चोपन एक्सप्रेस और रांची बनारस एक्सप्रेस को रेलवे ने हरी झंडी दे दी है. इसके अलावा कुछ और भी ट्रेन हैं, जिनको दोबारा चलाने का आदेश मिल गया है. इससे पहले इन ट्रेनों का परिचालन तकनीकी कारणों से रोका गया था. एक बार फिर इन ट्रेनों को चलाने को लेकर रेलवे की ओर से हरी झंडी मिलने के बाद रेल मंडल ने इसके संबंध में जरूरी कदम उठाना शुरू कर दिया है.

इस तारीख से चलेगी ट्रेन
ट्रेन संख्या 18613 रांची -चोपन एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन दिनांक 04-08-2022 से फिर शुरू किया जाएगा, ट्रेन प्रत्येक सोमवार, गुरुवार एवं शनिवार को 07:45 बजे रांची से प्रस्थान करेगी तथा चोपन आगमन 17:25 बजे होगा.

ट्रेन संख्या 18614 चोपन रांची एक्सप्रेस ट्रेन का दिनांक 05-08-2022 से पुनः परिचालन शुरू किया जाएगा, ट्रेन प्रत्येक बुधवार, शुक्रवार एवं रविवार को 09:00 बजे चोपन से प्रस्थान करेगी तथा रांची आगमन 19:00 बजे होगा.

ट्रेन संख्या 18009 सांतरागाछी – अजमेर एक्सप्रेस ट्रेन (वाया मुरी) का दिनांक 05-08-2022 से पुनः परिचालन किया जाएगा, ट्रेन प्रत्येक शुक्रवार 13:00 बजे सांतरागाछी से प्रस्थान करेगी, मुरी आगमन 18:30 बजे प्रस्थान 18:32 बजे तथा अजमेर आगमन 04:55 बजे होगा.

ट्रेन संख्या 18010 अजमेर सांतरागाछी एक्सप्रेस ट्रेन (वाया मुरी) का दिनांक 07-08-2022 से पुनः परिचालन किया जाएगा, ट्रेन प्रत्येक रविवार 23:30 बजे अजमेर से प्रस्थान करेगी, मुरी आगमन 08:08 बजे प्रस्थान 08:10 बजे (मंगलवार) तथा सांतरागाछी आगमन 14:30 बजे होगा.

ट्रेन संख्या 18611 रांची – बनारस एक्सप्रेस ट्रेन का दिनांक 20-08-2022 से पुनः परिचालन किया जाएगा, ट्रेन प्रत्येक सोमवार, मंगलवार, गुरुवार, शुक्रवार एवं शनिवार को 20:10 बजे रांची से प्रस्थान करेगी तथा बनारस आगमन 09:25 बजे होगा.

ट्रेन संख्या 18612 बनारस – रांची एक्सप्रेस ट्रेन का दिनांक 23-08-2022 से पुनः परिचालन किया जाएगा, ट्रेन प्रत्येक मंगलवार, बुधवार, शुक्रवार, शनिवार एवं रविवार को 15:00 बजे बनारस से प्रस्थान करेगी तथा रांची आगमन 04:15 बजे होगा.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest News