सार
रांची में डबल मर्डर केस का लगभग खुलासा हो चुका है. हत्याकांड के मुख्य आरोपी अर्पित की गिरफ्तारी होने के बाद चौंकाने वाले तथ्य सामने आए हैं. आरोपी ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि मां को मारने की साजिश में प्रवीण और श्वेता की हत्या हुई है.
रांचीः पंडरा थाना क्षेत्र के जनक नगर में हुए दोहरे हत्याकांड की गुत्थी को पुलिस ने लगभग सुलझा लिया है. श्वेता और प्रवीण की हत्या करने वाले अर्पित को रांची पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद बिहार के फतुहा से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तारी के बाद अर्पित ने जो कहानी इस हत्याकांड के पीछे की बताई है. वह बेहद चौंकाने वाली है.
उसके बाद अर्पित ने युवती और उसके भाई पर भी हमला बोल दिया। उसने पहले घर मे रखे चाकू से तीनों पर हमला किया और फिर हथौड़े से वार किया। घटना में युवती की मौके ओर और उसके भाई की अस्पताल ले जाने के दौरान मौत हो गयी जबकि उनकी माँ गंभीर अवस्था में रिम्स में भर्ती कराई गई।
अक्सर रात में युवती से मिलने आता था अर्पित
प्रवीण के जगने के बाद हुई जमकर संघर्षः श्वेता की मां चंदा देवी अचेत होकर जमीन पर गिरी तो इसी दौरान दूसरे कमरे में सोया श्वेता का भाई प्रवीण जग गया. मां को अचेत पड़ा देख प्रवीण गुस्सा हुआ और अर्पित से भीड़ गया. श्वेता भी बीच में आ गई. इस बीच-बचाव में श्वेता भी घायल हो गई. हालांकि, अर्पित के हाथ में हथौड़ा होने की वजह से उसने प्रवीण पर हमला किया, जिससे उसकी मौत हो गई.
फंसने के डर से श्वेता को भी मार डालाः प्रवीण की हत्या करने के बाद और चंदा देवी को अचेत पड़े देख अर्पित को यह लगा कि दोनों मर चुके हैं. अर्पित को लगा कि अगर श्वेता ने अपना मुंह खोला तो वह फंस जाएगा. इस डर की वजह से उसने श्वेता को भी बड़े ही बेरहमी से मार डाला. अर्पित को जब यह लगा कि चंदा देवी, श्वेता और प्रवीण की मौत हो चुकी है, तब मेन गेट को अंदर से बंद कर छत पर गया और छत से बाहर कूद कर फरार हो गया. हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद सबसे पहले अर्पित अपने घर गया और पैसे और कपड़े लेकर रांची रेलवे स्टेशन पहुंचा और राउरकेला होते हुए विशाखापट्टनम भाग गया.