रांची : RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के चार्टर्ड अकाउंटेंट के दफ्तर में ईडी की रेड !

Lalu Prasad Yadav's chartered accountant's office!

रांची : जमीन के बदले रेलवे में नौकरी देने के मामले में ED रांची के कांटा टोली स्थित मंगल टावर में भी छापेमारी कर रही है. मंगल टावर में RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के करीबी अबू दोजाना के सीए का दफ्तर है. इसी दफ्तर में ईडी की टीम छापेमारी कर रही है.

ऑफिस खुलते ही पहुंची ईडीः

मिली जानकारी के मुताबिक रेलवे में जमीन के बदले नौकरी के मामले में ईडी की टीम सीए अजय कुमार के मंगल टावर स्थित दफ्तर के खुलते ही पहुच गई. एजेंसी ने अजय कुमार सहित कार्यालय के सभी कर्मचारियो को ऑफिस में ही रहने का निर्देश दिया और फिर कागजात की पड़ताल के साथ-साथ सीए से पूछताछ भी शुरू कर दी. दरअसल लालू प्रसाद यादव के करीबी अबू दोजाना के चार्टर्ड अकाउंटेंट अजय कुमार के बारे में एजेंसी को कुछ सूचनाएं मिली थी, जिसके बाद उनसे पूछताछ की जा रही है.

अबू दोजाना के झारखण्ड के बाहर स्थित दूसरे ठिकानों पर भी शुक्रवार की सुबह से ही ED की रेड जारी है. ईडी सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सीए के यहां रेड की कार्रवाई देर रात तक चलने की संभावना है. कई महत्वपूर्ण दस्तावेज के साथ साथ डिजिटल उपकरण भी जब्त किए गए हैं. जिनकी जांच की जा रही है.

क्या है पूरा मामला…

वहीं गौरतलब है कि लालू प्रसाद यादव पर यह आरोप है कि उन्होंने रेल मंत्री रहते हुए रेलवे में नौकरी देने के बदले कई लोगों से गिफ्ट के रूप में जमीन की रजिस्ट्री करवाई थी. इस मामले की जांच CBI के द्वारा की जा रही है लेकिन अब इसमें ED की एंट्री हो गई है. शुक्रवार की सुबह से ही देश भर में एजेंसी इस मामले को लेकर छापेमारी कर रही है. रांची के मंगल टावर में उसी क्रम में छापेमारी रांची में भी जा रही है.

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest News