Ranchi Violence: रांची के मेन रोड में 10 जून को जुमे की नमाज के बाद भड़की हिंसा, उपद्रव, पत्थरबाजी व गोलीबारी की घटना के बाद पुलिस ने बड़े पैमाने पर प्रशासनिक कार्रवाई की। इस घटना में अलग-अलग तिथियों में विभिन्न थानों में कुल 48 प्राथमिकी दर्ज की गईं हैं। यह किसी एक घटना में अब तक की सर्वाधिक प्राथमिकी है। इससे संबंधित रिपोर्ट पुलिस मुख्यालय ने तैयार कर लिया है, जिससे केंद्रीय गृह मंत्रालय को अवगत कराया जाएगा।
रांची हिंसा के दौरान मेन रोड बवाल की घटना में दो युवकों की जान चली गई थी, जबकि दो दर्जन से अधिक जख्मी हुए थे। इस घटना में पुलिस-प्रशासन के अलावा उपद्रव में शामिल दूसरे पक्ष के लोगों ने भी प्राथमिकी दर्ज कराईं। रांची पुलिस इन सभी मामलों की जांच कर रही है। रांची के डीसी-एसएसपी ने भी राज्य सरकार को जो अपनी प्रारंभिक रिपोर्ट सौंपी थी, उसमें इस बात का जिक्र किया था कि बिना पूर्व सूचना के 10 हजार की भीड़ जुमे की नमाज के बाद सड़क पर उतर गई।