Ranchi : राजधानी के बुंडू थाना क्षेत्र के डामारी गांव में पति ने तेज हथियार से मारकर पत्नी की हत्या कर दी है. यह घटना शुक्रवार देर रात की है. जहां पति अशोक महतो ने अपनी पत्नी सुनीता देवी की हथियार से हत्या कर दी है. स्थानीय लोगों ने घटना का सुचना पुलिस को दी. खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गयी. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया.
मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार की रात सुनीता देवी एक भोज कार्यक्रम में गई थी. वहां से लौटने में उससे थोड़ी देर हो गयी. पत्नी को देर से आने कारण पति को बहुत गुस्सा आ गया और वो सुनीता से झगड़ा करने लगा. और झगड़ा करते करते अशोक महतो ने घर में रखे तेज हथियार से पत्नी पर हमला किया. जिससे उसकी मौत हो गयी. पत्नी को मारने के बाद वह दोनों बच्चों को वहीं छोड़कर अपने पुराने घर पर पिता रतन लाल महतो को खबर देकर बाइक से फरार हो गया. दोषी के पिता ने कहा है कि वह मानसिक रूप से बीमार रह चुका है जिसका पूर्व में रिनपास में ईलाज हो चुका है. दोषी मुर्गा दुकान चलाता था.