सार
सुशांत मिश्रा को आईपीएल में खेलने का कोई अनुभव नहीं है. मेगा ऑक्शन में उन्हें खरीदने के लिए किसी भी फ्रेंचाइजी ने इंट्रेस्ट नहीं दिखाया था. लेकिन अब सुशांत मिश्रा को सनराइजर्स हैदराबाद ने 20 लाख रुपये में अपनी टीम से जोड़ा है.
IPL 2022: सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 के बीच में एक बड़ा बदलाव करना पड़ा है। चोट के कारण हैदराबाद का एक खिलाड़ी टूर्नामेंट से बाहर हो गया है। ऐसे में एसआरएच ने रिप्लेसमेंट की मांग की थी, जिसे आईपीएल के आयोजकों ने स्वीकार कर लिया। सनराइजर्स हैदराबाद के तेज गेंदबाज सौरभ दुबे को बैक इंजरी है और वे इस कारण से आईपीएल 2022 में नहीं खेल पाएंगे
सनराइजर्स हैदराबाद ने सौरभ दुबे के रिप्लेसमेंट के रूप में सुशांत मिश्रा को साइन किया है। दुबे पीठ में चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। उनके स्थान पर सुशांत मिश्रा को सनराइजर्स हैदराबाद ने अपने साथ जोड़ा है। रांची का ये 21 वर्षीय खिलाड़ी बाएं हाथ का तेज गेंदबाज है। उन्होंने चार प्रथम श्रेणी मैच खेले हैं और 13 विकेट लिए हैं। वह 20 लाख रुपये की कीमत पर SRH में शामिल होंगे।
चार प्रथम श्रेणी क्रिकेट में सुशांत ने लिये 13 विकेट
रांची के रहने वाले 21 वर्षीय सुशांत मिश्रा ने चार प्रथम श्रेणी मैच खेले हैं, जिसमें 13 विकेट झटके हैं. अंडर-19 वर्ल्ड कप में भी सुशांत मिश्रा ने टीम इंडिया के लिए शानदार प्रदर्शन किया था और सुर्खियां बटोरी थी.
चोट के कारण दुबे बाहर
आईपीएल ने बुधवार को एक विज्ञप्ति में कहा कि उत्तर प्रदेश के तेज गेंदबाज दुबे की पीठ में चोट लगी है और वह बाकी टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं. दुबे ने इस सत्र में हैदराबाद के लिए एक भी मैच नहीं खेला है.
हैदराबाद 9 में से 5 मैच जीतकर अंक तालिका में चौथे स्थान पर
सनराइजर्स हैदराबाद की टीम नौ में से पांच मैच जीतकर अंक तालिका में चौथे स्थान पर है. टीम गुरुवार को ब्रेबोर्न स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स से भिड़ेगी.
सुशांत मिश्रा के हैदराबाद में चुने जाने से फैन्स में खुशी की लहर
सुशांत मिश्रा के आईपीएल में चुने जाने से फैन्स में खुशी की लहर है. अपने चहेते क्रिकेटर को आईपीएल 2022 में खेलते हुए हर कोई देखना चाहता है. फैन्स का मानना है कि सुशांत को आईपीएल 2022 में डेब्यू का मौका जरूर मिलेगा.