सार
जोमेटो के डिलीवरी ब्वाय के साथ हुई एक शर्मनाक वारदात में उसे जातिसूचक गालियां दी गईं और बेरहमी से पीटा गया। मामले में आशियाना थाने में दो नामजद व 12 अज्ञात पर मुकदमा दर्ज किया गया है।
Lucknow News: आज कल लोग घर बैठे ऑनलाइन (Online Delivery) खाना मंगाकर खाने में काफी दिलचस्पी दिखाते हैं. मार्केट में कई ऑनलाइन खाना घर पहुंचाने वाली स्विगी और जोमैटो कई कंपनियां भी आ गई हैं. लेकिन राजधानी लखनऊ में डिलीवरी ब्वॉय के साथ एक शर्मनाक वारदात हुई है. जहां एक आदमी ने जोमौटो से खाना ऑर्डर किया और ऑर्डर लेकर आए दलित डिलीवरी बॉय को दबंगों ने पहले अपमानित किया फिर उसकी पिटाई की.
क्या है मामला?
लखनऊ में रहने वाले आशियाना निवासी डिलीवरी ब्वॉय विनीत रावत एसी प्लांटेशन इंजीनियर की नौकरी करते हैं. इसके अलावा वे जोमौटो की फूड डिलीवरी भी करते हैं. आशियाना के ही सेक्टर एच निवासी अजय सिंह ने अपने लिए खाना ऑर्डर किया था. जिसकी डिलीवरी देने के लिए विनीत उनके घर पहुंचे. यहां विनीत से अजय और उसके साथियों ने जाति पूछी. जिसके बाद विनीत ने बताया कि वो दलित हैं. इसपर खाना ऑर्डर करने वाले अजय सिंह और उनके साथी भड़क गए. उन दबंगों ने डिलीवरी ब्वॉय के साथ कथित तौर पर मारपीट भी की.
वकील के साथ थाने पहुंचकर दर्ज कराई FIR
पुलिस ने बताया कि विनीत की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। दोनों पक्षों को शांत कराया। पुलिस विनीत को थाने लेकर आ रही थी। लेकिन उसने उस वक्त मना कर दिया था। रविवार को वकील के साथ आकर FIR दर्ज कराई। फिलहाल, रिपोर्ट दर्ज करके जांच की जा रही है। दोनों पक्षों से गहनता से पूछताछ की जाएगी। आसपास लगे हुए CCTV की भी जांच की जाएगी।
मुंह पर थूक दिया तंबाकू
आरोप है कि ऑर्डर कैंसिल करने की बात कहते ही पैकेट लेने पहुंचा युवक भड़क गया। उसने मुंह में भरा तंबाकू विनीत के चेहरे पर थूक दिया। इसका विरोध विनीत ने किया तो घर के अंदर मौजूद 12 अन्य लोग भी बाहर आ गये। इसके बाद लाठी-डंडे से पिटाई शुरू कर दी। किसी तरह वहां से जान बचाकर भागा। फिर पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी।
पीआरवी जब मौके पर पहुंची तो उसी ने बाइक दिलवाई। पीड़ित ने अजय सिंह, अभय सिंह और 12 अन्य लोगों के खिलाफ आशियाना थाने में तहरीर दी। प्रभारी निरीक्षक दीपक कुमार पांडेय के मुताबिक पीड़ित की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ एससी, एसटी एक्ट, मारपीट, बलवा, धमकी सहित कई धाराओं में केस दर्ज किया गया है। आरोपियों की तलाश में छापेमारी की जा रही है।