Reliance Jio का मुनाफा 28% बढ़कर हुआ 4,518 करोड़ रुपये, आय 20% बढ़ी

Reliance Jio Q2 Results

सार
सितंबर तिमाही के लिए Reliance Jio का मुनाफा सालाना आधार पर 28 प्रतिशत बढ़कर 4,518 करोड़ रुपये हो गया जबकि पिछले साल की सितंबर तिमाही में कंपनी का मुनाफा 3,528 करोड़ रुपये रहा था

Reliance Jio Q2 Results: रिलायंस जियो इंफोकॉम ने अपनी दूसरी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं. जियो का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की जुलाई- सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर 28 प्रतिशत बढ़कर 4,518 करोड़ रुपये हो गया. दूरसंचार कंपनी ने शेयर बाजार को बताया कि पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में उसका शुद्ध लाभ 3,528 करोड़ रुपये था. तिमाही में कारोबार से आय 20.2 प्रतिशत बढ़कर 22,521 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले की इसी अवधि में 18,735 करोड़ रुपये था. ईटी के मुताबिक कंपनी की आय और मुनाफे का आंकड़ा बाजार की उम्मीदों से कम रहा है.

कैसे रहे हैं अन्य आंकड़े
तिमाही में कंपनी के ऑपरेटिंग मार्जिन में हल्का सुधार देखने को मिला है. और मार्जिन 26.2 प्रतिशत से बढ़कर 26.3 प्रतिशत पर पहुंच गया है. वहीं नेट प्रॉफिट मार्जिन में भी सीमित सुधार दर्ज हुआ है और ये पिछले साल के मुकाबले 16.9 प्रतिशत से बढ़कर 17 प्रतिशत पर पहुंच गया है. वहीं तिमाही के दौरान ईपीएस 0.78 रुपये से बढ़कर 1.01 रुपये पर पहुंच गया है. तिमाही के दौरान कंपनी का डेट इक्विटी रेश्यो बढ़कर 0.18 पर पहुंच गया है. जियो का एबिटडा मार्जिन पिछली तिमाही के मुकाबले 90 बेस अंक बढ़कर 51 प्रतिशत पर पहुंच गया है.

कंपनी की बड़े पैमाने पर 5जी सेवाएं शुरू करने की तैयारी
चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के नतीजे ऐसे वक्त में आए हैं, जब कंपनी देश भर में बड़े पैमाने पर 5जी सेवाओं को शुरू करने की तैयारी कर रही है. जियो ने इस महीने की शुरुआत में कहा था कि वह पांच अक्टूबर से दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और वाराणसी में चुनिंदा ग्राहकों के साथ अपनी 5जी सेवाओं का परीक्षण शुरू करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest News