एक बार तत्कालीन ब्रिटिश प्रधानमंत्री विंस्टन चर्चिल ने कहा था, “भारत को आज़ाद किया गया तो सत्ता गुंडों और मुफ़्तख़ोरों के हाथ में चली जाएगी। सभी भारतीय नेता बेहद कमजोर और भूसे के पुतले जैसे साबित होंगे।” आज उन्हीं विंस्टन चर्चिल के देश में भारतीय मूल के ऋषि सुनक प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं।
ऋषि सुनक बेशक ब्रिटेन में ही जन्मे, लेकिन उनका परिवार पंजाब का रहने वाला है। ऋषि के माता-पिता पंजाब से वहाँ जा बसे थे। ऋषि सॉफ़्टवेयर कंपनी इन्फ़ोसिस के को-फ़ाउण्डर नारायण मूर्ति के दामाद हैं। सुनक, ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री बोरिस जान्सन के मंत्रिमंडल में वित्त मंत्री रह चुके हैं।
कल से ऋषि पर कई मीम्स (Rishi Sunak Memes) बने हैं.
<blockquote class=”twitter-tweet”><p lang=”en” dir=”ltr”>Rishi Sunak and Ashish Nehra seem to be brothers who were estranged in Kumbh Ka Mela.<a href=”https://twitter.com/hashtag/Rumor?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw”>#Rumor</a><br>😜😆 <a href=”https://t.co/rMSrFOZb3r”>pic.twitter.com/rMSrFOZb3r</a></p>— SOCRATES (@DJSingh85016049) <a href=”https://twitter.com/DJSingh85016049/status/1584505204913111040?ref_src=twsrc%5Etfw”>October 24, 2022</a></blockquote> <script async src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” charset=”utf-8″></script>
#RishiSunak dances after becoming Prime Minister of United Kingdom. pic.twitter.com/61MyF1MQgH
— Maha Vinash Aghadi ᴾᵃʳᵒᵈʸ (@MVAGovt) October 24, 2022
कोई पूर्व भारतीय क्रिकेटर आशीष नेहरा (Ashish Nehra) से उनका चेहरा मिलने पर मौज ले रहा है तो कोई उनसे कोहिनूर वापस लाने की मांग कर रहे हैं. कुछ लोगों ने तो ऋषि और आशीष को कुंभ के मेले में बिछड़े भाई बता दिया. सोशल मीडिया ऋषि सुनक मीम्स से पटा पड़ा है. लोग कह रहे हैं कि समय खुद को दोहराता है. एक वक्त में अंग्रेजों ने भारत पर राज किया था और अब एक भारतवंशी अंग्रेजों का पीएम बन गया है. आप भी देखिए कुछ मजेदार मीम्स…