जमशेदपुर से बड़ी खबर है. जहां उलीडीह थाना क्षेत्र स्थित बैंक ऑफ इंडिया शाखा में दिनदहाड़े डकैती की वारदात को अंजाम दिया गया है. खबर के अनुसार नकाबपोश अपराधियों ने खुद को सीबीआई अधिकारी बता कर पूरी वारदात को अंजाम दिया. बैंक में मौजूद ग्राहकों के अनुसार चार की संख्या में आए लुटेरों के हाथों में हथियार थे. बैंक में घुसने के बाद सभी काउंटर के अंदर घुस गए और थोड़ी देर बाद हथियार लहराते हुए बाहर निकल गए. शटर को बाहर से बंद कर सभी अपराधी फरार हो गए. घटना के बाद बैंककर्मियों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई है. पुलिस बैंक अधिकारी और ग्राहकों से पूछताछ कर रही है.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार 4- 5 की संख्या में नकाबपोश अपराधी पहले बैंक पहुंचे, उसके बाद बैंक में मौजूद ग्राहकों को हथियार के बल पर अपने कब्जे में लिया. फिर सभी के मोबाइल सीज कर लिए. उसके बाद कैश काउंटर में घुसकर नगदी लुटे और जाने के क्रम में फायरिंग करते हुए निकल गए. फिलहाल इस मामले में पुलिस के आला अधिकारी जांच कर रहे हैं. वहीं मीडिया के सवालों पर सभी बचते नजर आए. बताया जा रहा है, कि अपराधी सीआईडी ऑफिसर बनकर बैंक में प्रवेश किया. उसके बाद ग्राहकों का मोबाइल जप्त कर लिया. फिर गन पॉइंट पर बैंक कर्मियों को लेकर तिजोरी खुलवाया उसके बाद उसमें रखे पैसे लेकर फायरिंग करते हुए भाग गए.